रत्तीपुर बैरिया दियारा में बाढ़ का खतरा

नाथनगर : गंगा सहित अन्य छोटी-बड़ी नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ने से नाथनगर के दियारा इलाके में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. अजमेरीपुर, बैरिया, मोहनपुर, रसीदपुर आदि गांवों के चारों तरफ पानी आ गया है. धीरे-धीरे पानी गांव की तरफ आ रहा है, जिससे आमलोग त्राहिमाम है. अजमेरीपुर व अन्य इलाके में मौजूद दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2016 5:33 AM

नाथनगर : गंगा सहित अन्य छोटी-बड़ी नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ने से नाथनगर के दियारा इलाके में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. अजमेरीपुर, बैरिया, मोहनपुर, रसीदपुर आदि गांवों के चारों तरफ पानी आ गया है. धीरे-धीरे पानी गांव की तरफ आ रहा है, जिससे आमलोग त्राहिमाम है. अजमेरीपुर व अन्य इलाके में मौजूद दो हजार से अधिक लोग पानी से घिर गये हैं. लोगों के घरों के चारों तरफ 10 फीट पानी भर गया है.

से में गांववाले धीरे-धीरे अपने सामान व मवेशियों के साथ सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं. ग्रामीणों के हजारों एकड़ से अधिक खेतों में पानी भर जाने से फसल डूब गयी है. खेतों में लगी मक्का, परवल, भिंडी आदि फसल डूबने से नष्ट हो गयी, जिससे करोड़ों रुपये की क्षति का अंदाजा लगाया जा रहा है. ग्रामीण दिनेश मंडल, विंदेश्वरी मंडल, राजीव कुमार, अयोधी मंडल, सुरेश मंडल आदि ने बताया कि हमलोगों के घरों के चारों ओर पानी बह रहा है. मवेशियों का भी चरागाह डूब गया है. लोग किसी तरह पानी में डूबी फसल को काट कर नाव से लाते हैं और जानवरों को खिलाते हैं. अबतक गांव में सरकारी सुविधा नदारद है.

Next Article

Exit mobile version