20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावन की पहली सोमवारी आज

आज सावन की पहली सोमवारी है. इसको लेकर सुलतानगंज से देवघर तक श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है. सुलतानगंज व बाबाधाम के हर गली में बम-बम भोले की गूंज सुनाई दे रही है. इस साल भी अरघा सिस्टम से जलाभिषेक किया जा रहा है, जिसका शिवभक्तों ने स्वागत किया है. सुलतानगंज से रविवार को लगभग […]

आज सावन की पहली सोमवारी है. इसको लेकर सुलतानगंज से देवघर तक श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है. सुलतानगंज व बाबाधाम के हर गली में बम-बम भोले की गूंज सुनाई दे रही है. इस साल भी अरघा सिस्टम से जलाभिषेक किया जा रहा है, जिसका शिवभक्तों ने स्वागत किया है. सुलतानगंज से रविवार को लगभग एक लाख कांवरियों ने जल उठाया है. वहीं देवघर में पहली सोमवारी को एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं की पहुंचने की संभावना है.

हर प्वाइंट पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध
रविवार देर रात से ही होल्डिंग प्वाइंट, सूचना केंद्र और रूट लाइनिंग में कड़ी निगरानी
वोलेंटियरों व स्वयं सेवी संस्थाओं की भी ली जा रही मदद
डाक बम को नहीं मिलेगी कोई विशेष सुविधा
शीघ्र दर्शनम भी रहेगा बंद
-श्रद्धालुओं से धैर्य के साथ कतार में लगकर जलार्पण करने की अपील
– मेला क्षेत्र के सभी थाने को अलर्ट रहने का निर्देश
– सोमवार के लिए फूलों से सजाया गया मंदिर
-देर शाम से ही सोमवार को जलार्पण के लिए लगने लगी कतार
-डीआइजी व कमिश्नर सहित कई वरीय पदाधिकारी करेंगे कैंप
मेला क्षेत्र की दुकानों को कराया बंद
आठ घंटे तक जहाज घाट पर संकल्प का काम रहा ठप
पुलिस प्रशासन के रवैये से आक्रोश
सदर एसडीओ व डीएसपी ने सुलझाया मामला
भागलपुर : सुबह में नो एंट्री टाइम बदला
सुलतानगंज : पुलिस प्रशासन के रवैये से आक्रोशित जहाज घाट के पंडा व दुकानदार रविवार को सड़क पर उतर आये. प्रशासन विरोधी नारे लगाते हुए मेला क्षेत्र में घूम-घूम कर दुकानें बंद करा दी. इस दौरान जहाज घाट पर करीब आठ घंटे तक संकल्प कार्य भी ठप रहा. इससे कांवरियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. दुकान बंद कराने के दौरान पुलिस से उनकी तीखी नोकझोंक हुई. इन्हें तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हल्का लाठी चार्ज भी किया, जिससे एक कांवरिया जख्मी हो गया. कुछ और पंडा और दुकानदारों को भी चोटें आयीं. सुबह आठ बजे से ही जहाज घाट पर प्रशासन के विरोध में पंडा ने
संकल्प कराना बंद कर दिया और दुकानें बंद कराने लगे. इसके बाद काफी संख्या में दुकानदार व पंडा जहाज घाट से चल कर मुख्य चौक बाजार पहुंच कर नारेबाजी करने लगे. कृष्णगढ़ मुख्य नियंत्रण कक्ष के समीप आक्रोशित दुकानदारों को थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर केएस आजाद ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन उनका आक्रोश बढ़ता जा रहा था. लोगों ने पुलिस जीप का घेराव कर लिया. पुलिस व पंडा में झड़प होने के कारण पूरे बाजार में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी.
सामान नहीं मिलने से डाक कांवरिया भी करने लगे हंगामा :
इधर दुकानें बंद हो जाने से काफी संख्या में कांवरिया जरूरी सामग्री के लिए इधर-उधर भटकने लगे. भाेजन व अन्य जरूरी सामान नहीं मिलने से डाक कांवरिया आदर्श मध्य विद्यालय के समीप हंगामा करने लगे. वे पुलिस से भी उलझ गये. उनका कहना था कि हम लोगों को जरूरी सामान उपलब्ध कराया जाये. डाक कांवरियों को शांत कराने के लिए भी पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा.
आंदोलनकारियों ने कहा, पुलिस प्रशासन की मनमानी बरदाश्त नहीं
आक्रोशित पंडा व दुकानदारों का कहना था कि श्रावणी मेला शुरू होने के बाद से ही पुलिस व प्रशासन का रवैया सख्त हो गया है. रात में घाट पर पहुंच कर पुलिस बेवजह पिटाई कर देती है. कई निर्दोष लोगों को जबरन थाना ले गयी है. अब तक उन लोगों को छोड़ा भी नहीं गया है. उन पर मुकदमा करने की बात कही जा रही है. हमलोगों का रोजी-रोजगार भी चौपट हो रहा है. पुलिस की मनमानी से हमलोग त्रस्त हैं. यह बरदाश्त नहीं होगा.
एसडीओ व डीएसपी के समझाने पर माने आंदोलनकारी :
शाम चार बजे के बाद सदर एसडीओ कुमार अनुज व डीएसपी विधि व्यवस्था राजेश सिंह प्रभाकर पहुंचे और पंडा व दुकानदारों के साथ बात की. एसडीओ ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में बिना परिचय पत्र के कोई भी कार्य नहीं होगा. पंडा समाज व दुकानदारों से भी उन्होंने जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपील की. एसडीओ ने कहा कि जब तक परिचय पत्र नहीं मिलता है, तब तक एक सूची बना कर थाना से सत्यापन करा लें. संदिग्ध लोगों पर नजर रखते हुए उनके बारे में सूचना दें. कांवरियों की सेवा ही हमारा मुख्य उद्देश्य है. जिला प्रशासन आपकी सेवा में सदैव तत्पर है. वार्ता के बाद पंडा व दुकानदार संतुष्ट हुए. शाम पांच बजे के बाद स्थिति सामान्य हो गयी और संकल्प कार्य भी शुरू हुआ.
कांवरियों को कोई परेशानी नहीं हो. इसके लिए सादे लिबास व कांवरिया वेश में पुलिस की तैनाती की गयी है. शिकायत मिली है कि घाट पर अवैध रूप से चौकी लगा कर वसूली की जाती है. इसके खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. जहाज घाट पर असामाजिक तत्व चोरी करते हैं. इस पर रोक लगाने के लिए टीम बनायी गयी है. संदिग्धों की पहचान कर उन पर कार्रवाई की जा रही है. प्रशासन का किसी से प्रतिशोध की भावना नहीं है. दुकानदारों व फोटोग्राफरों के बीच भी कुछ असामाजिक तत्व पैठ बना कर अपराध कर रहे हैं. असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाना हमारी प्राथमिकता है. हर हाल में कांवरियों को बेहतर सेवा दी जायेगी.
राजेश सिंह प्रभाकर, विधि व्यवस्था डीएसपी, भागलपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें