साइबर लाइब्रेरी : टीएमबीयू ने नैक टीम को दिया धोखा!

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने सिर्फ छात्रों को ही नहीं नैक टीम को भी धोखा देन का काम किया है. नैक टीम से पहली बार टीएबीयू को मिले बी ग्रेड को अपनी बड़ी उपलब्धि बताकर विश्वविद्यालय प्रशासन इसका गुणगान करने में आगे हैं लेकिन यह ग्रेड दिलाने में विश्वविद्यालय ने जिस केन्द्रीय पुस्तकालय को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2016 9:24 AM

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने सिर्फ छात्रों को ही नहीं नैक टीम को भी धोखा देन का काम किया है. नैक टीम से पहली बार टीएबीयू को मिले बी ग्रेड को अपनी बड़ी उपलब्धि बताकर विश्वविद्यालय प्रशासन इसका गुणगान करने में आगे हैं लेकिन यह ग्रेड दिलाने में विश्वविद्यालय ने जिस केन्द्रीय पुस्तकालय को अपना सबसे बड़ा हथियार बनाया था उसी को ठगा लिया.

नैक टीम जब टीएमबीयू के दौरे पर आने वाली थी तो विश्वविद्यालय प्रशासन ने आनन-फानन में केन्द्रीय पुस्तकालय की व्यवस्था को जहां चाक-चौबंद करने के लिये यहां पर नया ट्रांसफॉर्मर और केबुल खरीदा और इसे यहां पर लगवाया. लेकिन यह सामान इतनी खराब गुणवत्ता के थे दो महीने में खराब हो गये. जिसके नतीजे में केन्द्रीय पुस्तकालय में बिजली गुल है.

मैं बाहर हूं मुझे जानकारी नहीं

केन्द्रीय पुस्तकालय में बिजली बाधित होने से यहां का कामकाज ठप होने की मुझे जानकारी नहीं है. मैं अभी बाहर हूं. इसको लेकर संबंधित लोगों से पूछताछ करके आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

प्रो डॉ रमा शंकर दुबे, वीसी, टीएमबीयू

Next Article

Exit mobile version