15 दिन बाद स्टेशन और सैंडिस के चारों ओर नहीं दिखेंगे होर्डिंग
भागलपुर. स्मार्ट सिटी में शहर का नाम शामिल होने के बाद शहर के लुक को स्मार्ट बनाने के लिए पहल शुरू हो गयी है. इसके लिए शहर में एसडीओ के नेतृत्व में शहर के अतिक्रमण हटाने का काम शुरू हुआ और यह अभियान जारी है. शहर का मुख्य मार्ग अतिक्रमण हटाने को लेकर स्मार्ट लगने […]
निगम इसके लिए पहले चरण में रेलवे स्टेशन और सैंडिस कंपाउंड के चारों ओर लगे होर्डिंग हटायेगा. नगर निगम ने होर्डिंग संचालकों को आदेश दिया है कि 15 दिन में इन दोनों जगहों के होर्डिंग को हटा लें, नहीं तो निगम होर्डिंग हटाने के साथ कार्रवाई भी करेगा. निगम ऐसे होर्डिंग संचालकोंं को नोटिस देने की तैयारी में हैं.
इतना ही नहीं इस जगह के आसपास नया होर्डिंग भी नहीं लगाने का निर्देश दिया गया है. नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि दोनों जगहों पर जितने भी होर्डिंग लगे हैं उसे हटाया जायेगा. वहीं शनिवार को तो निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सड़क के किनारे हाल के दिनों में निगम से अनुमति लेकर लगाये गये होर्डिंग को जेसीबी हटाया. निगम के होर्डिंग प्रभारी ने कहा कि निगम ने जिन जगहों का आदेश दिया था उन जगहों पर ये होर्डिंग नहीं लगाये गये हैं.