बाढ़ के पानी में डूबने से युवक की मौत
मुकेश अपनी मौसी के यहां मालपुर जा रहा था. रास्ते में बाढ़ में सड़क डूबी थी. पानी में डूबी सड़क पर चलने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया. नवगछिया : इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के मालपुर में बुधवार की सुबह करीब नौ बजे बाढ़ के पानी में डूबने से […]
मुकेश अपनी मौसी के यहां मालपुर जा रहा था. रास्ते में बाढ़ में सड़क डूबी थी. पानी में डूबी सड़क पर चलने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया.
नवगछिया : इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के मालपुर में बुधवार की सुबह करीब नौ बजे बाढ़ के पानी में डूबने से भवानीपुर नारायणपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी विशुनदेव मंडल के पुत्र मुकेश कुमार (20) की मौत हो गयी. मुकेश छोटी परवत्ता से अपनी मौसी के यहां मालपुर जा रहा था. रास्ते में बाढ़ में सड़क डूबी थी. पानी में डूबी सड़क पर चलने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया.
सूचना मिलने पर मौके पर मालपुर के ग्रामीण पहुंचे और मुकेश को पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मालपुर के ग्रामीणों ने इसकी सूचना मुकेश के परिजनों को दी. मुकेश की मौत की खबर सुनते ही उसके घर में कोहराम मच गया. इस बीच सूचना मिलने पर इस्माइलपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
इस्माइलपुर के जिला पार्षद विपिन कुमार मंडल ने कहा कि नाव की व्यवस्था नहीं होने के कारण यह हादसा हुआ है. कई बार प्रशासन से यहां के लिए नाव की मांग की गयी है, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया. विपिन मंडल ने मुकेश के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है.