मवि वीरबन्ना में अनियमितता का आरोप, ग्रामीणों ने किया विरोध
कहलगांव : मध्य विद्यालय वीरबन्ना में एमडीएम में अनियमितता बरते जाने और प्रभारी पर मनमानी का आरोप लगाते हुए ग्रामीणो ने गुरुवार को स्कूल में विराेध जताया. ग्रामीणो का आरोप है कि विद्यालय के प्रभारी जवाहर लाल सिंह ने छात्रवृत्ति राशि वितरण मे भारी गड़बड़ी की है. एमडीएम में भी अनियमितता बरती जा रही है. […]
कहलगांव : मध्य विद्यालय वीरबन्ना में एमडीएम में अनियमितता बरते जाने और प्रभारी पर मनमानी का आरोप लगाते हुए ग्रामीणो ने गुरुवार को स्कूल में विराेध जताया. ग्रामीणो का आरोप है कि विद्यालय के प्रभारी जवाहर लाल सिंह ने छात्रवृत्ति राशि वितरण मे भारी गड़बड़ी की है. एमडीएम में भी अनियमितता बरती जा रही है. इसकी लिखित सूचना बीडीओ को दी गयी. स्कूल पहुंच कर बीडीओ ने जांच की. 30 प्रतिशत बच्चे उपस्थित मिले, जबकि रजिस्टर पर 50 प्रतिशत उपस्थिति दिखायी गयी थी. एमडीएम 23 जुलाई से ही बंद था. शिक्षा समिति की बैठक फरवरी के बाद से नहीं हुई है. स्कूल की साफ सफाई की स्थिति भी ठीक नहीं थी. बीडीओ ने शिक्षकों को सुधार करने को कहा.