कोला नारायणपुर में डायरिया से बच्चे की मौत, कई अाक्रांत

जगदीशपुर : प्रखंड के कोला नारायणपुर गांव में डायरिया से कई लोग आक्रांत हैं. बुधवार की रात दिव्यांग महीन यादव के इकलौते पुत्र तीन वर्षीय गगन कुमार की मौत डायरिया से हो गयी. कई लोग इसकी चपेट मे हैं. कुछ लोग गांव में ही इलाज करा रहे हैं और कुछ शहर की निजी क्लिनिकों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2016 5:36 AM

जगदीशपुर : प्रखंड के कोला नारायणपुर गांव में डायरिया से कई लोग आक्रांत हैं. बुधवार की रात दिव्यांग महीन यादव के इकलौते पुत्र तीन वर्षीय गगन कुमार की मौत डायरिया से हो गयी. कई लोग इसकी चपेट मे हैं. कुछ लोग गांव में ही इलाज करा रहे हैं और कुछ शहर की निजी क्लिनिकों में इलाज करा रहे हैं. कुछ मरीज शहर से इलाज करा वापस लौट चुके हैं. दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग बेखबर है. डायरिया से बचाव के लिए कोई उपाय नहीं किये जाने से लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं.

मृत बच्चे के पिता महीन यादव ने कहा कि डायरिया होने के बाद बच्चे को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया था. वहां इलाज के बाद बच्चे को अचानक रेफर कर दिया गया, लेकिन बच्चे की जान नहीं बच सकी.

कहते हैं पीएचसी प्रभारी : पीएचसी प्रभारी डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि चूंकि बच्चा काफी छोटा था और उसका कोई विशेषज्ञ यहां नहीं है, इसलिए ठीक से कारण का पता नहीं चला. इसके बावजूद स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध संसाधन से उसका समुचित इलाज किया गया. उसके बाद उसे रेफर कर दिया गया. अभी गांव मे स्वास्थ्य टीम को भेजना मुमकिन नहीं है, लेकिन एएनएम को साफ-सफाई के लिए पाउडर सहित अन्य सामग्री दे दी गयी है. उपचार के लिए जरूरी दवा भी उपलब्ध करा दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version