80 फीसदी इलाके की बिजली ठप, परेशान रहे उपभोक्ता

भागलपुर-टू आपूर्ति लाइन पांच घंटे ब्रेक डाउन तातारपुर थाने के सामने ट्रांसफॉर्मर में लगी आग, चार घंटे बिजली रही बंद भागलपुर : मध्य शहर को छोड़ सोमवार को पूरे शहर की बिजली आपूर्ति ठप रही. कहीं आपूर्ति लाइन ब्रेक डाउन रहा, तो कुछ इलाकों में मेंटनेंस की वजह से बिजली नहीं मिल सकी. ट्रांसफॉर्मर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2016 5:41 AM

भागलपुर-टू आपूर्ति लाइन पांच घंटे ब्रेक डाउन

तातारपुर थाने के सामने ट्रांसफॉर्मर में लगी आग, चार घंटे बिजली रही बंद
भागलपुर : मध्य शहर को छोड़ सोमवार को पूरे शहर की बिजली आपूर्ति ठप रही. कहीं आपूर्ति लाइन ब्रेक डाउन रहा, तो कुछ इलाकों में मेंटनेंस की वजह से बिजली नहीं मिल सकी. ट्रांसफॉर्मर में आग लगने से तातारपुर व आसपास इलाके की बिजली आपूर्ति प्रभावित रही. अधिकतर जगहों पर फ्यूज उड़ने और लाइन ट्रिपिंग से भी आपूर्ति व्यवस्था चौपट रही. 80 मेगावाट आवंटन पर इसकी आधी भी शहर को बिजली आपूर्ति नहीं हो सकी. आपूर्ति में गड़बड़ी सुबह 10 बजे से शुरू हुई
और शाम चार बजे तक चलती रही. इसके बाद भी अधिकतर इलाके में हर 15 मिनट में बिजली कटती रही. सबसे पहले सुबह लगभग 10 बजे सबौर ग्रिड से अलीगंज विद्युत उपकेंद्र को जाने वाली आपूर्ति लाइन भागलपुर-टू ब्रेक डाउन हो गया और इसके छह फीडर विक्रमशिला, मिरजानहाट, पटल बाबू, आकाशवाणी, हबीबपुर, कजरैली सहित मोजाहिदपुर पावर हाउस के दो फीडर रेलवे व हॉस्पिटल की बिजली ठप हो गयी. आपूर्ति लाइन मेंटेनेंस को लेकर पूर्वी शहर की बिजली सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक बंद रही. तातारपुर थाने के सामने ट्रांसफॉर्मर के एबी स्विच में आग लगने से यह गड़बड़ा गया और आसपास मोहल्ले की बिजली ठप हो गयी. यहां लोगों को लगभग चार घंटे बिजली नहीं मिली. गांव से लेकर शहरी क्षेत्र के 80 फीसदी इलाके में लगभग आठ लाख की आबादी के लिए पूरे दिन बिजली आफत बनी रही. इससे पहले मोजाहिदपुर पावर हाउस के फीडर रात दो बजे से पांच बजे तक बंद रहे. इससे उपभोक्ताओं में आक्रोश है.
ट्रिपिंग से एक सप्ताह में 36 घंटे पावर कट : शहर के चार प्रमुख बिजली सब-स्टेशनों के आकड़ों पर नजर डालें, तो उनके इलाके में ट्रिपिंग से 36 घंटे बिजली कटी रही. पिछले सप्ताह अलीगंज सब-स्टेशन में 10 घंटे, सिविल सर्जन में 11 घंटे, नया बाजार में सात घंटे और मोजाहिदपुर पावर हाउस में आठ घंटे बिजली कटी रही.

Next Article

Exit mobile version