फिर कटा 200 फीट, पलायन शुरू
जियाउद्दीनपुर. तेज कटाव के सामने फ्लड फाइटिंग कार्य बेअसर गंगा नदी का जलस्तर स्थिर रहने से कई बाढ़ग्रस्त इलाके के लोग भले ही राहत महसूस कर रहे हों, लेकिन सबौर में इंजीनियरिंग कॉलेज से जियाउद्दीनपुर चौका गांव तक में तेज घुरनी धार के कटाव से लोगों में कोहराम मच गया है. इंजीनियरिंग कॉलेज का उत्तर-पूर्वी […]
जियाउद्दीनपुर. तेज कटाव के सामने फ्लड फाइटिंग कार्य बेअसर
गंगा नदी का जलस्तर स्थिर रहने से कई बाढ़ग्रस्त इलाके के लोग भले ही राहत महसूस कर रहे हों, लेकिन सबौर में इंजीनियरिंग कॉलेज से जियाउद्दीनपुर चौका गांव तक में तेज घुरनी धार के कटाव से लोगों में कोहराम मच गया है.
इंजीनियरिंग कॉलेज का उत्तर-पूर्वी बाउंड्री कभी भी हो सकता है ध्वस्त
अभियंताओं की टीम ने कहा बढ़ता जा रहा खतरा
भागलपुर : गुरुवार की सुबह से शाम तक जियाउद्दीनपुर चौका गांव के पास कटाव ने जम कर कहर बरपाया. यहां लगभग दो सौ फीट जमीन गंगा नदी में विलीन हो गयी. एक बार में दो-ढाई कट्ठा जमीन कटते देख बड़ी संख्या में ग्रामीण कटाव स्थल पर जुटे थे. सब का कहना था कि गांव छोड़ने में ही भलाई है. गांव की महिलाएं व बच्चे दहशत में अबै की होतैय, कहां जइबैय हो भगवान कह एक दूसरे से सवाल पूछ रहे थे. कटाव स्थल से सटे सड़क किनारे के कुछ परिवार अपना सामान ट्रैक्टर में भर कर सुरक्षित जगह जा रहे थे.
फ्लड फाइटिंग का कार्य बेअसर
कटाव स्थल पर कैंप कर रहे जलसंसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता रमेश कुमार ने बताया कि कटाव दिनोंदिन बढ़ते जा रहा है. हमलोग फ्लड फाइटिंग का कार्य ही कर सकते हैं. गंगा के रूख के सामने किसी का कुछ नहीं चलता है. जियाउद्दीनपुर गांव अब कटाव के मुहाने पर है. ग्रामीण भय से पलायन कर रहे हैं. इंजीनियरिंग कॉलेज के पास लगातार कटाव से खतरा बढ़ गया है. बाउंड्री को बचाने के लिए बालू का बोरी डाल कटाव रोकने का प्रयास किया जा रहा है. जहां तक हो सकता है हम कटाव रोकने के प्रयास में लगे हैं.
स्थिति पर लगातार है नजर
इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ निर्मल कुमार ने बताया कि कटाव की स्थिति खराब है. कटाव निरोधी कार्य बेअसर साबित हो गया है. जल संसाधन विभाग के प्रधाान सचिव को तीन पत्र लिखे हैं. प्रधान सचिव ने स्थल का निरीक्षण भी किया है. अभी हॉस्टल से कटाव स्थल 40 मीटर दूर है. वह स्थिति पर लगातार नजर रखे हैं.