मधु चौक : दुर्गा व हनुमान मंदिर में एक लाख की चोरी
भागलपुर: बरारी थाना क्षेत्र के मधु चौक स्थित चैती दुर्गा मंदिर व बजरंग बली मंदिर से शुक्रवार की रात चोरों ने कैश, जेवरात समेत एक लाख रुपये की चोरी कर ली. चोर दोनों मंदिर के दान-पात्र तक ले भागे. सुबह पुलिस पहुंची तो अभय यादव के घर के पास दान पत्र फेंका मिला. चोरों ने […]
भागलपुर: बरारी थाना क्षेत्र के मधु चौक स्थित चैती दुर्गा मंदिर व बजरंग बली मंदिर से शुक्रवार की रात चोरों ने कैश, जेवरात समेत एक लाख रुपये की चोरी कर ली. चोर दोनों मंदिर के दान-पात्र तक ले भागे.
सुबह पुलिस पहुंची तो अभय यादव के घर के पास दान पत्र फेंका मिला. चोरों ने उससे सारे पैसे निकाल लिये थे. घटना को लेकर मंदिर समिति के सदस्य दीपक कुमार ने बरारी थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दोनों दान पात्र में करीब 20 हजार कैश था. इसके अलावा देवी-देवताओं के 80 हजार रुपये के जेवर, कांसा, पीतल, चांदी आदि के बरतन की भी चोरी हुई है. सुबह में मुहल्लेवासी जगे तो मंदिर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था.
समिति के सदस्यों ने तुरंत बरारी पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी. इससे पूर्व भी बरारी हाउसिंग कॉलोनी दुर्गा मंदिर से चोरों ने लाखों रुपये मूल्य के जेवर, कैश आदि की चोरी कर ली थी.