मांगों को लेकर वित्त रहित शिक्षा कर्मियों का धरना
सन्हौला : वित्त रहित शिक्षा संघर्ष मोर्चा प्रदेश इकाई के आह्वान पर वित्त रहित शिक्षाकर्मियों ने शुक्रवार से दो दिवसीय शैक्षणिक हड़ताल शुरू की. ताड़र महाविद्यालय के वित्त रहित शिक्षा कर्मी कॉलेज के मुख्य द्वार पर धरना पर बैठे रहे. नेतृत्व वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा संघ के जिला संयोजक सह ताड़र महाविद्यालय ताड़र […]
सन्हौला : वित्त रहित शिक्षा संघर्ष मोर्चा प्रदेश इकाई के आह्वान पर वित्त रहित शिक्षाकर्मियों ने शुक्रवार से दो दिवसीय शैक्षणिक हड़ताल शुरू की. ताड़र महाविद्यालय के वित्त रहित शिक्षा कर्मी कॉलेज के मुख्य द्वार पर धरना पर बैठे रहे. नेतृत्व वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा संघ के जिला संयोजक सह ताड़र महाविद्यालय ताड़र के प्राचार्य डॉ प्रदीप कुमार सिंह कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हमलोगों की प्रमुख मांगें समान कार्य के लिए समान वेतन,
अनुदान के बदले वेतनमान, सेवा शर्त नियमावली लागू करने आदि हैं. सरकार मांगों को पूरा नहीं करती है तो अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे. दो और तीन अगस्त को पटना विधान मंडल के सामने महाधरना होगा. मौके पर डॉ विभाकर सिंह, समरेश सिंह, अभिमन्यु सिंह, सकलदेव मंडल, संजय सिंह, दीपा कुमारी, वीणा कुमारी, सोनम कुमारी, गुंजन भारती, गैवी यादव, कुमार गौरव आदि मौजूद थे.