शिक्षकों को पढ़ाया गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व एमडीएम का पाठ
पीरपैंती : सर्व शिक्षा अभियान के कार्यक्रम पदाधिकारी केएन सदा ने शुक्रवार को बीआरसी में आरपी व सीआरसीसी के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिये. उन्हाेंने बताया कि जिला पदाधिकारी द्वारा बरसात के समय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने एवं स्तरीय मध्याह्न भोजन के लिए पीरपैंती प्रखंड का चयन किया गया है. सीआरसीसी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा […]
पीरपैंती : सर्व शिक्षा अभियान के कार्यक्रम पदाधिकारी केएन सदा ने शुक्रवार को बीआरसी में आरपी व सीआरसीसी के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिये. उन्हाेंने बताया कि जिला पदाधिकारी द्वारा बरसात के समय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने एवं स्तरीय मध्याह्न भोजन के लिए पीरपैंती प्रखंड का चयन किया गया है. सीआरसीसी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए 20 बिंदुओं की जानकारी दी गयी तथा इन्हें याद रखने को कहा गया.
बैठक की पूर्व उन्होंने बुनियादी विद्यालय पचरूखी, कन्या मध्य विद्यालय बाराहाट, मध्य विद्यालय हरदेवचक, रोशनपुर, महुआडीह, नन्हीबाइ, जगन्नाथपुर आदि विद्यालयों का निरीक्षण किया. उन्हाेंने इन विद्यालयों में लेखा संधारकों की स्थिति को असंतोषजनक बताते हुए प्रधानाध्यापकों को फटकार लगायी. उन्हाेंने सीआरसीसी लोगों को सभी विद्यालयों का नियमित अनुश्रवण कराने तथा मध्याह्न भोजन गुणवत्तापूर्ण
साफ-सफाई युक्त बनवाने की व्यवस्था देखने को भी कहा. मौके पर आरपी मनीष कुमार, लाल बहादुर मंडल के साथ, उमाकांत दास, राजीव कुमार नमन, घनश्याम प्रसाद, पवन चंद्र मंडल, उदय कुमार यादव, ओम कुमार, धीरज कुमार, रवींद्र कुमार सिन्हा, डॉ अनुपम साह, निर्मल कुमार यादव, यशवंत कुमार, हरेकृष्ण तिवारी आदि सीआरसीसी मौजूद थे.