हड़ताल से 200 करोड़ का कारोबार प्रभावित
बैंक हड़ताल. शाखाओं लटका रहा ताला, एटीएम भी रहे बंद, ग्राहक परेशान यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियन्स के आह्वान पर शुक्रवार को बुलायी गयी राष्ट्रव्यापी एक दिवसीय हड़ताल में जिले भर के बैंकों ने भाग लिया. हड़ताल में जि ने भाग लिया. भागलपुर : यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियन्स के आह्वान पर शुक्रवार को बुलायी […]
बैंक हड़ताल. शाखाओं लटका रहा ताला, एटीएम भी रहे बंद, ग्राहक परेशान
यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियन्स के आह्वान पर शुक्रवार को बुलायी गयी राष्ट्रव्यापी एक दिवसीय हड़ताल में जिले भर के बैंकों ने भाग लिया. हड़ताल में जि ने भाग लिया.
भागलपुर : यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियन्स के आह्वान पर शुक्रवार को बुलायी गयी राष्ट्रव्यापी एक दिवसीय हड़ताल में जिले भर के बैंकों ने भाग लिया. यह हड़ताल बैंकों का निजीकरण करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर आयोजित की गयी. हड़ताल में सरकारी व प्राइवेट बैंकों के स्थायी कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. बैंक में हड़ताल से लेनदेन नहीं हुआ और 200 से 250 करोड़ रुपये तक का कारोबार प्रभावित हुआ.
बैंक आये लोगों को भी निराशा का सामना करना पड़ा. एटीएम सुविधा भी उपलब्ध नहीं होने से ग्राहकों को परेशानी हुई. यूनियन के भागलपुर जिला सचिव अरविंद रामा के अनुसार लगभग 2000 कर्मचारियों और अधिकारियों का हड़ताल में पूर्ण सहयोग मिला. हड़ताल केंद्र सरकार द्वारा बैंकिंग रिफॉर्म के नाम पर विलय व बैंकों का निजीकरण के विरोध में की गयी. इस चलते पटल बाबू रोड स्थित आइसीआइसीआइसीआइ बैंक,
खलीफाबाग चौक स्थित बैंक ऑफ इंडिया, राधा रानी सिन्हा रोड बैंक ऑफ इंडिया व इलाहाबाद बैंक के जोनल ऑफिस व एसबीआइ के मुख्य शाखा के सामने धरना प्रदर्शन हुआ. यूनियन के प्रशांत कुमार मिश्रा ने आरोप लगते हुए बताया कि केंद्र सरकार बैंकों को निजीकरण की तरफ धकेल रही है.. एसबीआइ स्टाफ एसोसिएशसन के उपमहासचिव जयेश कुमार झा ने बताया कि बैंकों में हड़ताल सरकार द्वारा बैंकों का विलय के विरोध में किया गया. मौके पर दीपनारायण, गोपेश कुमार, ओपी तिवारी, अजय कुमार, पप्पू, नकूल रजक, राजेश चौधरी, सुबोध, सुनील तांती, एसएन झा, प्रदीप पासवान, बीके दास, अभय मिश्रा, विशंबर दुबे, मनोज कुमार घोष, शैलेश कुमार, सोनी कुमारीआदि उपस्थित थे.