कटिहार विधायक के विरुद्ध बैंक अधिकारी करेंगे आंदोलन

भागलपुर : इलाहाबाद बैंक, ग्वालटोली शाखा (कटिहार) के शाखा प्रबंधक के साथ विधायक महबूब आलम द्वारा मारपीट की घटना के विरोध में आइबॉक भागलपुर जिला इकाई की बैठक बैंक ऑफ इंडिया, भागलपुर शाखा में हुई. इसमें विभिन्न बैंकों के 72 अधिकारी उपस्थित हुए. बैठक में संगठन के जिला सचिव प्रशांत कुमार मिश्रा ने घटना की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2016 8:15 AM
भागलपुर : इलाहाबाद बैंक, ग्वालटोली शाखा (कटिहार) के शाखा प्रबंधक के साथ विधायक महबूब आलम द्वारा मारपीट की घटना के विरोध में आइबॉक भागलपुर जिला इकाई की बैठक बैंक ऑफ इंडिया, भागलपुर शाखा में हुई. इसमें विभिन्न बैंकों के 72 अधिकारी उपस्थित हुए.
बैठक में संगठन के जिला सचिव प्रशांत कुमार मिश्रा ने घटना की निंदा की और विधायक के आचरण पर प्रतिरोध जताया. उन्होंने प्रस्ताव दिया कि संगठन के सदस्यों का हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा जाये, जिसमें विधायक पर अविलंब कार्रवाई की मांग हो. उन्होंने कहा कि बैंक अधिकारियों को सुरक्षा मिले, ताकि ग्राहकों को बैंकिंग सुविधा मिल सके.
सदस्यों ने एकमत होकर इस प्रस्ताव का समर्थन किया. बैठक में निर्णय लिया गया कि आरोपी विधायक के खिलाफ कार्यवाई के लिए आइबॉक के साथ अन्य संगठनों से भी आंदोलन के लिए साथ आने को कहा जायेगा. आंदोलन कटिहार, भागलपुर सहित पूरे प्रदेश के लिए राष्ट्रीय स्तर भी आगे बढ़ाने की संभावना है. बैठक में प्रमोद सिंह, बृजेश सिंह, दिलीप कुमार ठाकुर, बीके झा, निरंजन घोष, लगनजीत दास, गुणवंत भगत, आरके राणा, नयन चौधरी, अभिनव, कंचन, दीक्षा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version