अग्निशमन के प्रति लोगों को करें जागरूक
भागलपुर : होमगार्ड व अग्निशमन विभाग के डीजी पीएन राय ने शनिवार को डीआरडीए सभागार में अग्निशमन और होमगार्ड विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें उन्होंने कहा कि शहर में अगस्त में एक बड़े मॉक ड्रिल की तैयारी करें. यह ड्रिल वहां चलाया जाये जहां रास्ता संकरा और दुर्गम हो. इसकी तैयारी में […]
भागलपुर : होमगार्ड व अग्निशमन विभाग के डीजी पीएन राय ने शनिवार को डीआरडीए सभागार में अग्निशमन और होमगार्ड विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें उन्होंने कहा कि शहर में अगस्त में एक बड़े मॉक ड्रिल की तैयारी करें. यह ड्रिल वहां चलाया जाये जहां रास्ता संकरा और दुर्गम हो. इसकी तैयारी में जुट जायें. इसके लिए पटना से भी टीम आयेगी. अग्निशमन सुरक्षा की जानकारी हर घर में हो, इसके लिए आपलोगों को हर हाल में अभियान चलाना होगा.
एक भी प्रश्न का उत्तर नहीं दे पाये प्रमंडल के अधिकारी. बैठक के दौरान डीजी श्री राय ने अग्निशमन विभाग के अधिकारियों से कई प्रश्न किये, जिसका किसी भी अधिकारी ने कोई जवाब नहीं दिया. शहर और ग्रामीण क्षेत्र में मुख्यालय के आदेश के बाद भी अभियान नहीं चलाने पर उन्होंने कड़ी क्लास ली.
उन्होंने होमगार्ड के अधिकारी को प्रमंडलीय समादेष्टा को एक पेज दिखा कर कहा कि इसमें अभियान चलानेवाले सभी पदाधिकारियों और उस गांंव के एक आदमी का नाम और मोबाइल नंबर लिख कर दें जहां अभियान चलाया गया. अगर आपलोगों ने नहीं दिया तो आप पर कार्रवाई की जायेगी.