पानी की गुणवत्ता को ले इंजीनियर करें कैंप
नगर आयुक्त ने पैन इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट अर्णव घोष के साथ बैठक कर दिये निर्देश भागलपुर : नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने शनिवार को नगर निगम स्थित अपने वेश्म में पैन इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट अर्णव घोष के साथ्ब बैठक कर एजेंसी को समय काम कराने का निर्देश दिया. बैठक में श्री घोष […]
नगर आयुक्त ने पैन इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट अर्णव घोष के साथ बैठक कर दिये निर्देश
भागलपुर : नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने शनिवार को नगर निगम स्थित अपने वेश्म में पैन इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट अर्णव घोष के साथ्ब बैठक कर एजेंसी को समय काम कराने का निर्देश दिया.
बैठक में श्री घोष ने बताया कि एजेंसी गंभीरतापूर्वक काम कर रही है. पाइप फिटिंग से लेकर पानी सप्लाइ का काम नियमसम्मत ही करेगी.
इस दौरान नगर आयुक्त ने कहा कि पानी की गुणवत्ता के लिए इंजीनियर को क्षेत्र में लगातार कैंप करना होगा. इस बात का ध्यान रखना होगा कि किस कारण से पानी की गुणवत्ता खराब है. कस्टमर केयर में हमेशा एक स्थायी आदमी को बैठा कर रखें. नगर आयुक्त ने कहा कि शीघ्र ही आठ किलोमीटर का पाइप मंगाया जायेगा, जबकि दो किलोमीटर का पाइप आया हुआ है. फरवरी 2017 में किसी भी हालत में 50 किलोमीटर तक शहर के विभिन्न हिस्सों में पाइप लाइन बिछाना है. इस मौके पर पैन इंडिया के कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित थे.