कुरसेला के युवक की कदवा में हत्या
नवगछिया/ढोलबज्जा : नवगछिया पुलिस जिला के कदवा ओपी थाना क्षेत्र के लछमिनियां गांव में कटिहार जिला के कुरसेला थाना क्षेत्र के खेरिया निवासी रामजी मंडल के पुत्र पंकज कुमार मंडल (21) की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. शनिवार को लछमिनियां गांव के शंभु मंडल के दरवाजे के पास उसका शव पड़ा मिला. शव […]
नवगछिया/ढोलबज्जा : नवगछिया पुलिस जिला के कदवा ओपी थाना क्षेत्र के लछमिनियां गांव में कटिहार जिला के कुरसेला थाना क्षेत्र के खेरिया निवासी रामजी मंडल के पुत्र पंकज कुमार मंडल (21) की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. शनिवार को लछमिनियां गांव के शंभु मंडल के दरवाजे के पास उसका शव पड़ा मिला. शव से थाइमेट की गंध आ रही थी. मृतक का ननिहाल शंभु मंडल के चाचा रामदेव मंडल के यहां है.
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे कदवा ओपी प्रभारी ओमप्रकाश दुबे ने छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. मृतक के पिता रामजी मंडल ने कदवा ओपी थाना में लछमिनिया निवासी शंभु मंडल, शंभु मंडल की पत्नी शकुंतला देवी, मृतक के मामा रामदेव मंडल, महंत मंडल के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है.