profilePicture

बिजली की लचर आपूर्ति से नाराज उपभोक्ता करेंगे कंपनी का विरोध

17 जुलाई को उपभोक्ताओं ने किया था महाजाम पीरपैंती : प्रखंड में भेदभाव पूर्ण से बिजली आपूर्ति से आक्रोशित उपभोक्ताओं ने रविवार फौजदारी गांव में एक बैठक कर फ्रेंचाइजी कंपनी का विरोध करने का फैसला लिया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष व मुखिया पुत्र अमरेंद्र सिंह झुंपा ने कहा कि फ्रेंचाइजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2016 4:42 AM

17 जुलाई को उपभोक्ताओं ने किया था महाजाम

पीरपैंती : प्रखंड में भेदभाव पूर्ण से बिजली आपूर्ति से आक्रोशित उपभोक्ताओं ने रविवार फौजदारी गांव में एक बैठक कर फ्रेंचाइजी कंपनी का विरोध करने का फैसला लिया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष व मुखिया पुत्र अमरेंद्र सिंह झुंपा ने कहा कि फ्रेंचाइजी कंपनी शेरमारी फीडर से एक दिन बाराहाट तथा दूसरे दिन किसनीचक क्षेत्र से बिजली आपूर्ति कर रही है. जबकि शेरमारी फीडर से ही शेरमारी, संदरपुर, प्रखंड कार्यालय, जगदीशपुर, श्रीनगर, चांदपुर, हीरानंद, लक्ष्मीपुर, मकरंदपुर आदि गांवों में प्रतिदिन बिजली आपूर्ति कर रही है.
बैठक में गत 17 जुलाई को बाराहाट में उपभोक्ताओं द्वारा महाजाम लगाकर भेदभावपूर्ण आपूर्ति व्यवस्था को समाप्त कर एकल आपूर्ति की मांग की थी. अधिकारियों ने 15 दिनों में स्थिति को सामान्य करने का भरोसा दिया था. लेकिन स्थिति में कोई सुधार नही हुआ. उपभोक्ताओं ने आंदोलन करने का निर्णय लिया है. बैठक में बजरंबली दुबे, मिथिलेश ओझा, तिलेश्वर दास, संजीव गुप्ता, मनोज महतो, सुरेन्द्र पांडे, विनय दास, उपेन्द्र महतो, देवकुमार यादव आदि के अलावा फौजदारी, सलेमपुर, पथलखान, दुवौली, शाहाबाद आदि के सैकड़ों उपभोक्ता थे.

Next Article

Exit mobile version