कदवा व खैरपुर में कई परिवार बेघर

ढोलबज्जा : नवगछिया प्रखंड के कोसी पार कदवा दियारा व खैरपुर कदवा पंचायत के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुसने से दर्जनों परिवार बेघर हो गये हैं. हजारों एकड़ जमीन में लगी मक्का, धान, मिर्च, हल्दी व अन्य प्रकार फसल डूब गयी है. उधर बोरवा मुसहरी गांव में पानी घुसने से कुछ ग्रामीणों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2016 4:42 AM

ढोलबज्जा : नवगछिया प्रखंड के कोसी पार कदवा दियारा व खैरपुर कदवा पंचायत के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुसने से दर्जनों परिवार बेघर हो गये हैं. हजारों एकड़ जमीन में लगी मक्का, धान, मिर्च, हल्दी व अन्य प्रकार फसल डूब गयी है. उधर बोरवा मुसहरी गांव में पानी घुसने से कुछ ग्रामीणों ने ऊंची सड़कों पर सरण ली है. लोगों को शुद्ध पानी नहीं मिल रहा है. दूषित पानी पीने से कई लोग बीमार हो गये हैं. फसलों की क्षतिपूर्ति देने और बीमार लोगों के लिए दवा की व्यवस्था करने के लिए विधायक प्रतिनिधि दयानंद सिंह, मुखिया अशोक सिंह, सरपंच सिराज साह, मृत्युजंय सिंह, कृषि सलाहकार हितेशचंद व ग्रामीणों ने बीडीओ को आवेदन दिया है.

Next Article

Exit mobile version