कहलगांव में गंगा खतरे के निशान पर पहुंची
कहलगांव : कहलगाॅव में रविवार को गंगा खतरे के निशान पर पहुंच गयी. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार गंगा का जल स्तर रविवार को अपराह्न तीन बजे खतरे के निशान 31.9 मीटर पर पहुंच गया. जलस्तर में प्रति 12 घंटे में एक सेमी की वृद्धि हो रही है. देर रात तक गंगा के खतरे के […]
कहलगांव : कहलगाॅव में रविवार को गंगा खतरे के निशान पर पहुंच गयी. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार गंगा का जल स्तर रविवार को अपराह्न तीन बजे खतरे के निशान 31.9 मीटर पर पहुंच गया. जलस्तर में प्रति 12 घंटे में एक सेमी की वृद्धि हो रही है. देर रात तक गंगा के खतरे के निशान को पार कर जाने की संभावना है.