कटावरोधी काम में हो रही लूट, रानी दियारा के अस्तित्व पर संकट : विधायक
पीरपैंती : पीरपैंती के विधायक रामविलास पासवान ने कहा कि रानी दियारा में हो रहे कटाव से गांव के आस्तित्व पर संकट मंडरा रहा है. दूसरी ओर कटावरोधी काम के नाम पर अधिकारी व ठेकेदार मालामाल हो रहे हैं. विधायक दूरभाष पर बताया कि अथक प्रयास से सरकार से कटावरोधी काम के लिए पांच करोड़ […]
पीरपैंती : पीरपैंती के विधायक रामविलास पासवान ने कहा कि रानी दियारा में हो रहे कटाव से गांव के आस्तित्व पर संकट मंडरा रहा है. दूसरी ओर कटावरोधी काम के नाम पर अधिकारी व ठेकेदार मालामाल हो रहे हैं. विधायक दूरभाष पर बताया कि अथक प्रयास से सरकार से कटावरोधी काम के लिए पांच करोड़ की रािश आवंटित करायी थी. उस पैसे की बंदरबांट कर ली गयी है. जीओ बैग में बालू की जगह मिट्टी भर कर कटाव स्थल पर रखा गया, जो पहली ही बारिश में बह गये. विधायक ने बताया कि उन्होंने 29 जुलाई को सदन में यह मामला उठाया. इसकी शीघ्र उच्च स्तरीय जांच करायी जायेगी. विधायक ने कहा कि डीएम को भी कटावरोधी काम में हो रही लूट की जानकारी दी जायेगी.