गंगा में डूबे बालक की नहीं मिली लाश
कहलगांव : कहलगांव के चारोधाम गंगा घाट पर शनिवार दोपहर स्नान के दौरान डूबे पूरब टोला निवासी धर्मेंद्र यादव के पुत्र देव कुमार का अब तक पता नहीं चला है. रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक नाव से 15 लोगों की टीम ने गंगा में बालक की तलाश की गयी. […]
कहलगांव : कहलगांव के चारोधाम गंगा घाट पर शनिवार दोपहर स्नान के दौरान डूबे पूरब टोला निवासी धर्मेंद्र यादव के पुत्र देव कुमार का अब तक पता नहीं चला है. रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक नाव से 15 लोगों की टीम ने गंगा में बालक की तलाश की गयी. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के पिता शनिवार दोपहर गंगा स्नान कर जल लेकर बासुकीनाथ पूजा करने जा रहा था. कुछ दुर पहुंचने पर उसे फोन से बेटे के गंगा में डूबने की सूचना दी गयी, जिसके बाद वह वापस लौट गया.