एचओ कोटा में बर्थ के लिए नहीं चलेगी होशियारी

भागलपुर : हेड क्वार्टर कोटा में मनमानी को रोकने और इस कोटा का लाभ कैंसर मरीज, बीमार व्यक्ति और बेहद जरूरतमंद लोगों को देने के लिए डिवीजन ने कड़े कदम उठाये हैं. इसका लाभ हर हाल में जरूरतमंद लोगों को ही मिले, इसके लिए भागलपुर स्टेशन के लिए कई निर्देश जारी किये गये हैं. निर्देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2016 4:49 AM

भागलपुर : हेड क्वार्टर कोटा में मनमानी को रोकने और इस कोटा का लाभ कैंसर मरीज, बीमार व्यक्ति और बेहद जरूरतमंद लोगों को देने के लिए डिवीजन ने कड़े कदम उठाये हैं. इसका लाभ हर हाल में जरूरतमंद लोगों को ही मिले, इसके लिए भागलपुर स्टेशन के लिए कई निर्देश जारी किये गये हैं. निर्देश पर गौर करें, तो एचओ कोटा का लाभ (कंफर्म सीट) तभी मिल पायेगा, जब आवेदक इसकी जानकारी लिखित रूप में देंगे और उससे संबंधित कागजात भी प्रस्तुत करेंगे.

भागलपुर से खुलने वाली ट्रेनों के लिए मालदा डिवीजन एचओ कोटा में टिकट की सहमति प्रदान करता है. अगर आपको इलाज के लिए, किसी सरकारी या प्राइवेट संस्थानों में नौकरी पर ज्वाइन करने के लिए जाना हो, तो इसे वरीयता क्रम में रखते हुए एचओ कोटा टिकट उपलब्ध कराने की सुविधा का प्रावधान है. इसके लिए आपको रिजर्ववेशन फॉर्म के साथ संबंधित कागजात लगाने होंगे. इस कोटा में सांसद और विधायक अपने पैड पर अगर टिकट आरक्षित के लिए भेजते हैं. इसमें अब बीमार या बेहद जरूरी कार्यवाले लोगों को ही सीट मिल पायेगा.
पुख्ता जानकारी नहीं दी, तो रद्द हो जायेगा आवेदन
सही जानकारी देने पर आपको कोटा का
मिलेगा लाभ
कोटा मेें हमलोग ऐसे लोगों को प्राथमिकता देते हैं, जो किसी जरूरी काम और इलाज के लिए बाहर जा रहे हों. उस व्यक्ति से जानकारी लेने के बाद उसके नाम के सीट आरक्षित करने के लिए अपने का नाम का लेेटर भेज देते हैं.
शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल, सांसद

Next Article

Exit mobile version