बिजली ठप, पांच लाख लोग त्रस्त
सबौर से अलीगंज लाइन ब्रेकडाउन, दो विद्युत उपकेंद्र से सप्लाई बाधित नयाचक गांव में तार टूटा, नया बाजार फीडर से दो घंटे बिजली आपूर्ति नहीं भागलपुर : शहर की पांच लाख की आबादी दूसरे दिन भी बिना बिजली के गुजरने को मजबूर हुई. आधी रात तक बिजली गुल से त्रस्त उपभोक्ता फ्रेंचाइजी कंपनी की व्यवस्था […]
सबौर से अलीगंज लाइन ब्रेकडाउन, दो विद्युत उपकेंद्र से सप्लाई बाधित
नयाचक गांव में तार टूटा, नया बाजार फीडर से दो घंटे बिजली आपूर्ति नहीं
भागलपुर : शहर की पांच लाख की आबादी दूसरे दिन भी बिना बिजली के गुजरने को मजबूर हुई. आधी रात तक बिजली गुल से त्रस्त उपभोक्ता फ्रेंचाइजी कंपनी की व्यवस्था को काेसते नजर आये. सबौर से अलीगंज विद्युत उपकेंद्र आनेवाली 33 केवीए आपूर्ति लाइन भागलपुर-1 में शनिवार की तरह रविवार की शाम छह बजे ब्रेक डाउन आ गया. इससे जुड़े दो विद्युत उपकेंद्र जगदीशपुर और नाथनगर में बिजली बाधित हो गयी. जगदीशपुर और नाथनगर के शहरी व ग्रामीण इलाके इससे अंधेरे में डूब गये. क्षेत्र के लोग बिजली के लिए त्राहिमाम करते रहे.
रात 12 बजे तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह दुरुस्त नहीं पायी थी. क्षेत्र में दिन के समय भी बिजली के झटके लग रहे थे. आक्रोशित उपभोक्ता ने बताया कि बिजली मेनटनेंस करने की फ्रेंचाइजी कंपनी के दावे पूरी तरह खोखले हैं. इनके उप केंद्र के ट्रांसफॉर्मर सहित हाइ वोल्टेज लाइन भी जर्जर हाल में है. इधर, नयाचक गांव में बिजली के तार टूटने से नया बाजार फीडर से दो घंटे से अधिक समय तक बिजली बंद रही. तार की मरम्मत के बाद बिजली आपूर्ति सुचारु हो पायी.
दूसरे दिन भी परेशान रहे शहर के लोग, जल संकट बरकरार
संघर्ष समिति ने क्रमिक आंदोलन की दी चेतावनी
पटरी पर नहीं लौट रही बिजली व्यवस्था
छह अगस्त को खरमनचक फ्रेंचाइजी दफ्तर का होगा घेराव