सुलतानगंज में भारी मात्रा में कोरेक्स बरामद दो गिरफ्तार
ड्रग्स इंस्पेक्टर की छापेमारी में कोरेक्स के साथ कई नशीली दवाएं भी मिली सुलतानगंज : सुलतानगंज के बाइपास रोड स्थित मुकेश मेडिकल में रविवार को ड्रग्स इंस्पेक्टर की टीम ने छापेमारी कर 28 बोतल कोरेक्स और कई तरह की नशीली दवा बरामद की. मेडिकल संचालक मुकेश कुमार की निशानदेही पर टीम ने घाट रोड मोदी […]
ड्रग्स इंस्पेक्टर की छापेमारी में कोरेक्स के साथ कई नशीली दवाएं भी मिली
सुलतानगंज : सुलतानगंज के बाइपास रोड स्थित मुकेश मेडिकल में रविवार को ड्रग्स इंस्पेक्टर की टीम ने छापेमारी कर 28 बोतल कोरेक्स और कई तरह की नशीली दवा बरामद की. मेडिकल संचालक मुकेश कुमार की निशानदेही पर टीम ने घाट रोड मोदी टोला स्थित मोदी मेडिकल हॉल में भी छापेमारी की. मेडिकल हॉल के मालिक मणिकांत चौरसिया को हिरासत में लेकर जब उसके घर में छापेमारी की गयी, तो वहां भारी मात्रा में कोरेक्स बरामद हुआ. मेडिकल संचालक को हिरासत में लेकर पुलिस उसे पूछताछ कर रही है. छापेमारी टीम को देख मेडिकल के कई कर्मी फरार हो गये. छापेमारी में ग्रामीण ड्रग्स इंस्पेक्टर किरण कुमारी,
सुलतानगंज में भारी…
ड्रग्स इंस्पेक्टर भागलपुर-2 जितेंद्र कुमार, लिपिक निरंजन कुमार के साथ सुलतानगंज इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष केएस आजाद दल बल के साथ शामिल थे.
क्या कहते हैं ड्रग्स इंस्पेक्टर :
ड्रग्स इंस्पेक्टर ने बताया कि मोदी मेडिकल हॉल के संचालक के घर से 2247 बोतल कोरेक्स बरामद हुआ. आसपास में बड़ी संख्या में कोरेक्स की खाली बोतल भी मिली. मेडिकल संचालक ने अपने घर में कई ड्राम में कोरेक्स छिपा कर रखे थे. जांच करने पर मेडिकल संचालक के पास कोरेक्स खरीदारी की कोई परची नहीं थी. कोरेक्स का स्टॉक अवैध कारोबार के लिए किया गया था.
अन्य बरामद नशीली दवा:
नशीला टेबलेट स्पाउसमो प्रॉक्सीवान प्लस 44 बॉक्स, नाइट्रोसेन-10 टैबलेट 85 बॉक्स व 15 फोर्टबीन सूई.