हाइवा के धक्के से शिक्षक घायल
नवगछिया : कदवा दियारा पंचायत के मिलन चौक के समीप सोमवार को करीब नौ बजे खलीफा टोला थाना चौसा मधेपुरा निवासी महेन्द्र प्रसाद मंलड के पुत्र शंभु मडल हाइवा के धक्का से गंभीर रूप से घायल हो गये. शंभु मंडल शिक्षक हैं. घायल को मायागंज अस्पताल ले जाया गया. बाइक सवार जख्मी सुलतानगंज . कमराय […]
नवगछिया : कदवा दियारा पंचायत के मिलन चौक के समीप सोमवार को करीब नौ बजे खलीफा टोला थाना चौसा मधेपुरा निवासी महेन्द्र प्रसाद मंलड के पुत्र शंभु मडल हाइवा के धक्का से गंभीर रूप से घायल हो गये. शंभु मंडल शिक्षक हैं. घायल को मायागंज अस्पताल ले जाया गया.
बाइक सवार जख्मी
सुलतानगंज . कमराय के पास बोलेरो के धक्का से बाइक सवार रंजीत उर्फ बंटी घायल हो गया. वह संग्रामपुर से भागलपुर जा रहा था. रेफरल अस्पताल से उसे मायागंज रेफर कर दिया गया.