19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 के बाद गूगल पर दिखेंगे बूथ

भागलपुर : गूगल पर मतदान केंद्र देखने के लिए लोगों को 15 अगस्त तक इंतजार करना पड़ेगा. जिला स्तर पर सभी केंद्रों के कंप्यूटराइजेशन का काम सॉफ्टवेयर में तकनीकी खराबी से देरी से शुरू हुआ. अभी तक कुल 1912 मतदान केंद्र में से 448 के करीब केंद्र का ही निर्वाची पदाधिकारी स्तर पर कंप्यूटराइजेशन हुआ […]

भागलपुर : गूगल पर मतदान केंद्र देखने के लिए लोगों को 15 अगस्त तक इंतजार करना पड़ेगा. जिला स्तर पर सभी केंद्रों के कंप्यूटराइजेशन का काम सॉफ्टवेयर में तकनीकी खराबी से देरी से शुरू हुआ. अभी तक कुल 1912 मतदान केंद्र में से 448 के करीब केंद्र का ही निर्वाची पदाधिकारी स्तर पर कंप्यूटराइजेशन हुआ है. इस कारण आयोग ने 10 अगस्त की तिथि 15 अगस्त तक के लिए बढ़ा दी है. 15 अगस्त तक जिला स्तर पर कंप्यूटराइजेशन होते ही पटना से सभी डाटा को गूगल पर अपलोड कर दिया जायेगा. इस तरह आम लोग गूगल पर मतदान केंद्र की संख्या से केंद्र की स्थिति देख सकेंगे.

यह है आयोग की पहल : जिले में किसी भी क्षेत्र में आपका मतदान केंद्र हो, मोबाइल के सहयोग से मतदान केंद्र और उसके अंतर्गत आनेवाले गली मोहल्ले भी देख सकेंगे. आयोग की पहल का सबसे अधिक फायदा शहर से बाहर रहनेवाले मतदाता को होगा. मतदाता परची के मिलने पर उन्हें अपने केंद्र को खोजने के लिए या तो बीएलओ या फिर आम लोगों से पूछते-पूछते पहुंचना पड़ता था. अब गूगल अर्थ पर मतदान केंद्र का लोकेशन मिल जायेगा.
जिलाधिकारी ने आठ अगस्त तक का दिया टारगेट
जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने निर्वाचन को लेकर सोमवार को समीक्षा की. इसमें गूगल पर मतदान केंद्रों के अपलोड की कार्रवाई को लेकर निर्देश दिये. उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी को अपने विस वाइज मतदान केंद्र को आठ अगस्त तक कंप्यूटराइजेशन करने के लिए कहा. वहीं मतदाता के टेलीफोन नंबर एकत्र करने की कार्रवाई जल्द करने के निर्देश दिये. टेलीफोन नंबर एकत्र करने के दौरान दो-दो जगह वोटर सूची में नाम दर्ज कराये मतदाता को हटाया जायेगा. इस अवसर पर सभी निर्वाची पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें