ग्रामीणों ने स्कूल में ताला जड़ा
मदहदपुर गांव के मवि दक्षिण के प्रभारी व शिक्षकों पर मनमानी का आरोप मुखिया व जनप्रतिनिधियों ने कराया शांत ग्रामीणों ने बीडीओ से की स्कूल में अनियमितता की जांच कराने की मांग नवगछिया : नवगछिया के मदहदपुर गांव के अभिभावकों ने मध्य विद्यालय दक्षिण में मंगलवार को अनियमितता के विरोध में तालाबंदी कर जम कर […]
मदहदपुर गांव के मवि दक्षिण के प्रभारी व शिक्षकों पर मनमानी का आरोप
मुखिया व जनप्रतिनिधियों ने कराया शांत
ग्रामीणों ने बीडीओ से की स्कूल में अनियमितता की जांच कराने की मांग
नवगछिया : नवगछिया के मदहदपुर गांव के अभिभावकों ने मध्य विद्यालय दक्षिण में मंगलवार को अनियमितता के विरोध में तालाबंदी कर जम कर हंगामा किया. सूचना मिलने पर भी कोई पदाधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे.
पंचायत के मुखिया के समझाने पर ग्रामीण शांत हुए. प्रदर्शन के कारण विद्यालय में पठन पाठन का कार्य बाधित रहा. ग्रामीणों के अनुसार विद्यालय में पठन पाठन की स्थिति बदतर है. शिक्षक मनतानी कर रहे हैं. विलंब से आना तो शिक्षकों के आदतों में शुमार हो गया है. छात्रवृत्ति, पोशाक राशि में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती गयी है.
प्रभारी प्रधानाध्यापक हरिबल्लव झा ने विद्यालय के शिक्षा समिति के सदस्यों से हस्ताक्षर के बाद दो लाख की निकासी की. किस मद में पैसे की निकासी हुई है इसकी जानकारी नहीं दी गयी. मुखिया शहीद बैठा व अन्य जनप्रतिनिधि विद्यालय पहुंचे और ग्रामीणों को शांत कराया. उन्होंने मामला वरीय पदाधिकारियों के पास पहुंचाने और कार्रवाई करवाने का आश्वासन दिया. इसके बाद पठन पाठन शुरू हुआ.
ग्रामीणों ने बीडीओ राजीव कुमार रंजन को आवेदन देकर विद्यालय में भ्रष्टाचार की जांच कराने और कार्रवाई करने की मांग की है. मौके पर राम अनुज क.मार, संतोष कुमार आदि मौजूद थे.