तीन माह में 67 लाख की प्राप्ति बाइक चेकिंग

हर थाना क्षेत्र में चल रहा है अभियान पटना में भी तीन माह में इतने राजस्व की प्राप्ति नहीं भागलपुर : भागलपुर पुलिस ने पिछले तीन माह के दौरान वाहन चेकिंग अभियान से 67 लाख का राजस्व प्राप्त किया. ऐसा पहली बार हुआ है कि वाहन चेकिंग अभियान से तीन माह में इतने अधिक राजस्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2016 6:30 AM

हर थाना क्षेत्र में चल रहा है अभियान

पटना में भी तीन माह में इतने राजस्व की प्राप्ति नहीं
भागलपुर : भागलपुर पुलिस ने पिछले तीन माह के दौरान वाहन चेकिंग अभियान से 67 लाख का राजस्व प्राप्त किया. ऐसा पहली बार हुआ है कि वाहन चेकिंग अभियान से तीन माह में इतने अधिक राजस्व की प्राप्ति हुई है. आने वाले दिनों में यह आंकड़ा और भी बढ़ेगा. इस आंकड़े को परिवहन विभाग एक साल में माेटरसाइकिल चेकिंग अभियान में पूरा नहीं कर पाया. एसएसपी के निर्देश पर हर थाना क्षेत्र में इस अभियान ने एेसी रफ्तार पकड़ी कि पटना भी इस तरह के आंकड़े को आज तक नहीं छू पाया है. शहर में भी पुलिस द्वारा इतने बड़े पैमाने पर यह अभियान नहीं चलाया गया था.
जब कोई अपराध होता, तो छापेमारी के लिए यह अभियान चलाया जाता था. शहर के बाइक सवार भी यही मानते थे कि एक से दो दिन चेकिंग चलेगी और अभियान बंद हो जायेगा. ऐसा होता भी था. लेकिन पिछले तीन माह से कमोबेश हर दिन हर थाना क्षेत्र में यह अभियान चलाया जा रहा है.
पहले फाइन करने का पुलिस को नहीं था अधिकार : पहले पुलिस को बाइक चेक करने का अधिकार तो था, लेकिन फाइन करने का अधिकार नहीं था. लेकिन मुख्यालय से यह अधिकार मिलने के बाद अब पुलिस को भी आॅन द स्पॉट फाइन करने के अधिकार के बाद पुलिस में नयी ऊर्जा का संचार हुआ है. बाइक चेक करने के समय ही उसे रसीद काट कर दे दी जाती है. अगर राशि जमा नहीं की, तो बाइक जब्त कर चालान कटाने के लिए परिवहन विभाग रेफर कर दिया जा रहा है. वहां फाइन देकर थाना में रसीद जमा करने के बाद उसे जमा किया जाता है.
तीन माह में थाना क्षेत्र की पुलिस ने 67 लाख सरकार के खाते में जमा किया है. यह पुलिस की बड़ी उपलब्धि है. मई में 30 लाख, जून में 24 लाख और जुलाई में 13 लाख राजस्व की प्राप्ति हुई है. जब तक हर कोई बाइक चलाते समय हेलमेट नहीं पहन ले, तब तक यह अभियान चलता रहेगा.
मनोज कुमार, एसएसपी, भागलपुर

Next Article

Exit mobile version