सदर अस्पताल से हटेगा निगम का शौचालय !

सदर अस्पताल ने इस शौचालय को अपने अधीन में रखने के लिए पिछले साल नगर निगम को लिखा था पत्र भागलपुर : सुरक्षा के लिहाज से सदर अस्पताल परिसर स्थित नगर निगम के सार्वजनिक शौचालय को हटाने की तैयारी स्वास्थ्य विभाग ने शुरू कर दी है. सदर अस्पताल प्रशासन चाहता है कि या तो इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2016 6:31 AM

सदर अस्पताल ने इस शौचालय को अपने अधीन में रखने के लिए पिछले साल नगर निगम को लिखा था पत्र

भागलपुर : सुरक्षा के लिहाज से सदर अस्पताल परिसर स्थित नगर निगम के सार्वजनिक शौचालय को हटाने की तैयारी स्वास्थ्य विभाग ने शुरू कर दी है. सदर अस्पताल प्रशासन चाहता है कि या तो इस सार्वजनिक शाैचालय का मैनेजमेंट उसके अधीन कर दिया जाये या फिर इसे यहां से हटा लिया जाये.
सदर अस्पताल में प्रशासन द्वारा हटाये गये अतिक्रमण के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग अपनी जमीनों काे पूरी तरह से सुरक्षित करना चाहता है. इसके तहत सदर अस्पताल के परिसर के चारों ओर चहारदीवारी बनाने के लिए भवन विभाग को पत्र लिख दिया है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि चूंकि परिसर के दोनों ओर से सदर अस्पताल परिसर स्थित नगर निगम के सार्वजनिक शौचालय की आवाजाही है जो कि सुरक्षा के लिहाज से ठीक नहीं है.
इस बाबत अक्तूबर-नवंबर 2015 में सिविल सर्जन डॉ विजय कुुमार ने नगर निगम प्रशासन को पत्र लिखा था कि नगर निगम के सार्वजनिक शौचालय को चलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को दिया जाए. अब चूंकि स्वास्थ्य विभाग सदर अस्पताल परिसर को चहारदीवारी के जरिये पूरी तरह से सुरक्षित करने जा रहा है. एेसे में इस सार्वजनिक शाैचालय का मुद्दा एक बार फिर उठ गया है. इस बाबत सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने कहा कि वे नगर निगम को रिमांडर लेटर भेजेंगे. अगर ये शौचालय स्वास्थ्य विभाग के अधीन नहीं होता है तो इसके अन्यत्र शिफ्ट करा दिया जायेगा.
बाउंड्रीवॉल के लिए भवन विभाग को भेजा जाएगा रिमाइंडर लेटर: पत्र लिखने के बावजूद सदर अस्पताल की बाउंड्रीवाल के निर्माण की शुरुआत अभी तक नहीं किये जाने काे लेकर सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार भवन विभाग को रिमाइंडर भेजेंगे.

Next Article

Exit mobile version