फ्रेंचाइजी कंपनी के दावे को बेसा ने नकारा

भागलपुर : बिजली की खस्ता हालत पर सरकारी बिजली कंपनी (बेसा) ने संज्ञान लिया है. उपमहाप्रबंधक एसपी सिंह के निर्देश पर सहायक अभियंता दीपक चौधरी ने सबौर विद्युत उपकेंद्र के फीडराें की आपूर्ति का फीडबैक लिया. रिपोर्ट के आधार पर उपमहाप्रबंधक श्री सिंह ने बताया कि पावर ट्रांसफॉर्मर खराब रहने की स्थिति में सबौर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2016 6:33 AM

भागलपुर : बिजली की खस्ता हालत पर सरकारी बिजली कंपनी (बेसा) ने संज्ञान लिया है. उपमहाप्रबंधक एसपी सिंह के निर्देश पर सहायक अभियंता दीपक चौधरी ने सबौर विद्युत उपकेंद्र के फीडराें की आपूर्ति का फीडबैक लिया.

रिपोर्ट के आधार पर उपमहाप्रबंधक श्री सिंह ने बताया कि पावर ट्रांसफॉर्मर खराब रहने की स्थिति में सबौर में दो से तीन घंटे ही बिजली मिल रही है, मगर फ्रेंचाइजी कंपनी पांच घंटे का दावा कर रही है. इस पर उपभोक्ताओं से भी फीडबैक लिया गया, तो उन्होंने भी दो से तीन घंटे बिजली मिलने की बात स्वीकार की है.
सरकारी बिजली कंपनी ने फ्रेंचाइजी कंपनी के दावे काे नकार दिया है. इधर, उपमहाप्रबंधक श्री सिंह ने सहायक अभियंता दीपक कुमार चौधरी को अलीगंज विद्युत उपकेंद्र के सभी छह फीडर की आपूर्ति का फीडबैक रिपोर्ट करने का निर्देश दिया है. सहायक अभियंता बुधवार को बिजली आपूर्ति का फीडबैक लेने अलीगंज विद्युत उपकेंद्र जायेंगे और उसी दिन रिपोर्ट करेंगे.
उपमहाप्रबंधक श्री सिंह ने सबौर सहित भागलपुर में बिजली आपूर्ति के बिगड़ते हालात से एसबीपीडीसीएल के एमडी को अवगत कराया. इधर खराब पावर ट्रांसफॉर्मर को ठीक करने के नाम पर इसे खोल तो दिया है , मगर पार्ट नहीं मिलने की स्थिति में यह दुरुस्त नहीं हो सका है. मदद के लिए फ्रेंचाइजी कंपनी बेसा के पास गया तो उन्होंने बैरंग लौटा दिया.

Next Article

Exit mobile version