विस में उठाया अनियमितता जांच का मामला

कहलगांव विधायक सदानंद सिंह ने डीइओ कार्यालय अनियमितता जांच का मामला उठाया भागलपुर : मंगलवार को विधानसभा में कहलगांव विधायक सदानंद सिंह नेे पूछा कि 26 अप्रैल को भागलपुर परिसदन में मुख्यमंत्री द्वारा प्रमंडल के सभी विधायकों की समीक्षा बैठक में शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव सेे मैंने डीइओ कार्यालय में अनियमितता की जांच करानेे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2016 6:34 AM

कहलगांव विधायक सदानंद सिंह ने डीइओ कार्यालय अनियमितता जांच का मामला उठाया

भागलपुर : मंगलवार को विधानसभा में कहलगांव विधायक सदानंद सिंह नेे पूछा कि 26 अप्रैल को भागलपुर परिसदन में मुख्यमंत्री द्वारा प्रमंडल के सभी विधायकों की समीक्षा बैठक में शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव सेे मैंने डीइओ कार्यालय में अनियमितता की जांच करानेे का अनुरोध किया था.
इस मामले की जांच कब तक करने का विचार रखती है. इस पर शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि डीपीओ से स्पष्टीकरण की मांग की गयी. स्पष्टीकरण पर डीएम से मंतव्य की मांग की गयी है. जांच आरंभ है, नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है. वहीं विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र के सन्हौला प्रखंड के श्री चंडिका मिश्रीलाल कृष्ण प्रसाद उवि अरार धुआवै और बारी उवि सन्हौला में भवन नहीं बनने से पठन-पाठन कार्य बाधित रहने का भी मामला उठाया.
सोमवार को उठाया था हवाई उड़ान का मामला. सोमवार को विधायक सदानंद सिंह ने भागलपुर से हवाइ सेवा को लेकर प्रश्न पूछा था. इस पर सरकार का जवाब था कि किसी व्यावसायिक हवाई सेवा शुरू करने का निर्णय नागर विमानन मंत्रालय द्वारा लिया जाता है. रिजनल कनेक्टिविटी स्कीम के अतंर्गत देश क सभी हवाई अड्डे जा उपयोग के लिए जाये जा सकते हैं, को शामिल किया है उसमें भागलपुर हवाई अड्डा को भी शामिल किया गया है.

Next Article

Exit mobile version