गंगा किनारे के सात वार्ड होंगे खुले में शौच मुक्त

सुलतानगंज : नगर परिषद के गंगा किनारे स्थित सात वार्ड को खुले में शौच मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है. कार्यपालक पदाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि विभागीय बैठक में नमामि गंगा योजना की समीक्षा किया गया. नमामि गंंगे प्रोजेक्ट का डीपीआर प्रस्तुतिकरण व स्वीकृति सामान्य समिति की बैठक में किया जायेगा. अधिकृत एजेंसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2016 6:41 AM

सुलतानगंज : नगर परिषद के गंगा किनारे स्थित सात वार्ड को खुले में शौच मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है. कार्यपालक पदाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि विभागीय बैठक में नमामि गंगा योजना की समीक्षा किया गया. नमामि गंंगे प्रोजेक्ट का डीपीआर प्रस्तुतिकरण व स्वीकृति सामान्य समिति की बैठक में किया जायेगा. अधिकृत एजेंसी एनबीसीसी के द्वारा डीपीआर प्रस्तुत किया जाना है. ठोस कचरा प्रबंधन,

वाटर ट्रीटमेंट प्लान पर भी समीक्षा किया गया है. स्वच्छ भारत मिशन के तहत गंगा किनारे वार्ड एक से पांच व सात, आठ को खुले में शौच मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है. सामुदायिक तथा सार्वजनिक शौचालय का निर्माण भी पूरा किया जाना है. प्रधान सहायक राजीव कुमार चौधरी, कर्मी सुभाष कुमार साह ने बताया कि लक्ष्य को पूरा करने के लिए कार्य की रणनीति बनायी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version