अपराधियों ने ट्रैक्टर लूटा
एनएच 80 पर लक्ष्मीपुर मंे हुई घटना पीरपैंती : एनएच 80 पर लक्ष्मीपुर ईंट भट्ठा के पास सोमवार तड़के हथियारबंद लुटेरों ने गिट्टी लादा ट्रैक्टर लूट लिया. ट्रैक्टर चालक पकड़िया निवासी शहारूक खां ने पीरपैंती थाना में मामला दर्ज कराया है. आवेदन के अनुसार चालक पकड़िया से ट्रैक्टर पर गिट्टी लोड कर आमापुर जा रहा […]
एनएच 80 पर लक्ष्मीपुर मंे हुई घटना
पीरपैंती : एनएच 80 पर लक्ष्मीपुर ईंट भट्ठा के पास सोमवार तड़के हथियारबंद लुटेरों ने गिट्टी लादा ट्रैक्टर लूट लिया. ट्रैक्टर चालक पकड़िया निवासी शहारूक खां ने पीरपैंती थाना में मामला दर्ज कराया है. आवेदन के अनुसार चालक पकड़िया से ट्रैक्टर पर गिट्टी लोड कर आमापुर जा रहा था. उसके साथ उसका साला भी दूसरे ट्रैक्टर पर गिट्टी लोड कर चल रहा था. सुबह करीब चार बजे उसके साले के ट्रैक्टर पर दो नकाबपोश अपराधी चढ़ गये और हथियार का भय दिखा कर उसे रुकने को मजबूर किया. इस बीच दो अपराधी उसके ट्रैक्टर पर भी चढ़ कर गया
और उसकी कनपटी पर कट्टा सटा कर गाड़ी रोकने को कहा. दोनों ट्रैक्टर चालकों को एनएच से दक्षिण की तरफ झाड़ियों में ले जाकर उनका हाथ-पैर और मुंह बांध दिया. ट्रैक्टर पर लदी गिट्टी अनलोड कर दिया और ट्रैक्टर लेकर अपराधी फरार हो गये. शाहरूक के साला के ट्रैक्टर कीलाइट खराब थी, इस कारण अपराधी उसे नहीं ले गये. चालकों ने किसी तरह अपने पैर की रस्सी ढीली की ओर बगल के ईंट भट्ठा पहुंचे. वहां काम कर रहे लोगों से हाथ और मुंह की पट्टी खुलवायी. घटना की जानकारी पीरपैंती थानाध्यक्ष व ट्रैक्टर मालिकों को दी गयी. पुलिस बिहार तथा झारखंड क्षेत्र में तलाश कर रही है.