ट्रक ने मैजिक को मारी ठोकर, पांच जख्मी
टक्कर के बाद हाइटेंशन तार की चपेट में आया ट्रक, दोनों वाहन गड्ढे में पलटे अकबरनगर-शाहकुंड रोड पर हुई घटना अकबरनगर : अकबरनगर-शाहकुंड मुख्य मार्ग पर श्रीरामपुर गांव के आगे मंगलवार को मैजिक को ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दी, जिससे मैजिक एक गड्ढे में पलट गया. वहीं ट्रक अनियंत्रित होकर पास में एक […]
टक्कर के बाद हाइटेंशन तार की चपेट में आया ट्रक, दोनों वाहन गड्ढे में पलटे
अकबरनगर-शाहकुंड रोड पर हुई घटना
अकबरनगर : अकबरनगर-शाहकुंड मुख्य मार्ग पर श्रीरामपुर गांव के आगे मंगलवार को मैजिक को ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दी, जिससे मैजिक एक गड्ढे में पलट गया. वहीं ट्रक अनियंत्रित होकर पास में एक बिजली के पोल से टकरा कर हाइ वोल्टेज तार के संपर्क में आ गया. ट्रक के चालक व खलासी करंट से बचने के लिए गाड़ी से कूद गये. इससे ट्रक भी अनियंत्रित होकर गड्ढे मे पलट गया. इस हादसे में मैजिक पर सवार पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने उन्हें एक निजी क्लिनिक पहुंचाया. अकबरनगर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की. मैजिक व ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है.
करंट से बाल-बाल बचे दर्जनों यात्री बचे : ट्रक व मैजिक में टक्कर के कारण हाइटेंशन तार सड़क पर गिर पड़ा. ट्रक में करंट प्रवाहित होने लगा. दूसरी ओर मैजिक पर सवार यात्री भी कूद कर भागने लगे. इस दौरान मची अफरातफरी से कई लोग करंट की चपेट में आने से बाल-बाल बचे. विद्युत विभाग को जानकारी देकर बिजली कटवायी गयी.
विद्युत आपूर्ति बाधित, कई गांव अंधेरे में : ट्रक के बिजली पोल से टकराने के कारण पोल क्षतिग्र्र्र्रस्त हो गया और तार टूट गया, जिससे श्रीरामपुर, खेरैहिया, बसंतपुर, हरिनगर, छिटमकंदपुर, फतेहपुर आदि कई गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी.