profilePicture

चंपापुल बैरियर से टकराया कांवरिया वाहन, 10 घायल

भागलपुर : नाथनगर थाना क्षेत्र के चंपापुल पर बुधवार की शाम खगड़िया अलौली रॉन से देवघर जा रहा एक कांवरिया वाहन बैरियर से टकरा गया. इससे गाड़ी के ऊपर बैठे कांवरिया घायल हो गये. इस घटना में 10 कांवरिये घायल हो गये. इनमें चार की हालत गंभीर है. घटनास्थल पर स्थानीय लोगों ने मदद कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2016 2:27 AM

भागलपुर : नाथनगर थाना क्षेत्र के चंपापुल पर बुधवार की शाम खगड़िया अलौली रॉन से देवघर जा रहा एक कांवरिया वाहन बैरियर से टकरा गया. इससे गाड़ी के ऊपर बैठे कांवरिया घायल हो गये. इस घटना में 10 कांवरिये घायल हो गये. इनमें चार की हालत गंभीर है. घटनास्थल पर स्थानीय लोगों ने मदद कर सभी घायल कांवरियाें को उनकी ही गाड़ी से इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच भेजा. यहां कांवरियों व स्वास्थकर्मियों के बीच इलाज में देरी को लेकर थोड़ी देर के लिए झड़प हो गयी. बाद में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों के समझाने बुझाने पर कावंरिया शांत हुए.

चंपापुल बैरियर से…
बारिश के कारण चालक को नहीं दिखा बैरियर : मायागंज अस्पताल में घायल कांवरियों के साथियों ने बताया कि हमलोग खगड़िया अलौली प्रखंड के रॉन से 60-70 कांवरियों का जत्था लेकर चार सवारी गाड़ी से देवघर जा रहे थे. चंपापुल के पास अचानक कुछ देर के लिए बारिश शुरू हो गयी. इस कारण सामने के धुंधले शीशे से चालक को बैरियर नहीं दिखायी पड़ा और गाड़ी टकरा गयी. हालांकि घटना के बाद बारिश थम गयी. कांवरियों ने बताया कि घटना के समय मौके पर कोई पुलिसवाला बैरियर के पास तैनात नहीं था.
ये हुए घायल
घटना में अर्जुन यादव, विरेंद्र यादव, लक्ष्मी यादव, टुनटुन ठाकुर, फुलेंदु पासवान, मनोहर पोद‍्दार, संजय पोद‍्दार, अनिल पोद‍्दार, अमित कुमार, अंकेश कुमार आदि घायल हो गये. इनमें अर्जुन यादव, विरेंद्र यादव, लक्ष्मी यादव व टुनटुन ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गये हैं.
सभी घायल खगड़िया के हैं रहनेवाले
गाड़ी के ऊपर बैठे थे कांवरिये
जेएलएनएमसीएच में इलाज में देरी को ले कांवरियों ने किया हंगामा

Next Article

Exit mobile version