कुल्हाड़ी मार सिर फोड़ने की प्राथमिकी दर्ज
भागलपुर : जीरोमाइल थाना क्षेत्र के रानी तालाब निवासी महिला झमली देवी, पति गैवी मंडल ने मंगलवार को पड़ोसी पर कुल्हाड़ी मार कर सिर फोड़ने और डायन कह मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित महिला ने आवेदन में बताया है कि 29 जुलाई की सुबह वह घर में थी. इसी बीच गुड्डु मंडल […]
भागलपुर : जीरोमाइल थाना क्षेत्र के रानी तालाब निवासी महिला झमली देवी, पति गैवी मंडल ने मंगलवार को पड़ोसी पर कुल्हाड़ी मार कर सिर फोड़ने और डायन कह मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित महिला ने आवेदन में बताया है कि 29 जुलाई की सुबह वह घर में थी. इसी बीच गुड्डु मंडल उर्फ निरंजन मंडल, मदन मंडल, भज्जो मंडल उर्फ चेतन मंडल, नन देवी, अज्जो देवी, बंधन देवी, लालो देवी, सरदारी मंडल, दुलारी देवी व धीरज कुमार लाठी रॉड व कुल्हाड़ी लेकर घर में घुस गया और डायन कह मारपीट करने लगे.सरदारी मंडल के कहने पर निरंजन मंडल ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इससे मेरा सिर फट गया. इसके बाद थाना गयी तो वहां से इलाज के लिए सबौर रेफरल अस्पताल भेज दिया. रेफरल अस्पताल से मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.