यूको बैंक की तिलकामांझी शाखा में लगी आग, अफरातफरी
भागलपुर : यूको बैंक की तिलकामांझी शाखा में गुरुवार की दोपहर लगभग तीन बजे अचानक आग लग गयी. आग लगने से शाखा में अफरातफरी मच गयी. एसी के सर्विस वायर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी. बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों की सूझबूझ से आग पर काबू पाया गया. देर शाम बैंक अधिकारी ने बिजली […]
भागलपुर : यूको बैंक की तिलकामांझी शाखा में गुरुवार की दोपहर लगभग तीन बजे अचानक आग लग गयी. आग लगने से शाखा में अफरातफरी मच गयी. एसी के सर्विस वायर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी. बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों की सूझबूझ से आग पर काबू पाया गया. देर शाम बैंक अधिकारी ने बिजली मिस्त्री बुलाकर अस्थायी तौर पर शाखा की बिजली चालू करायी, तो बैंक का कामकाज संभव हो सका है.
उप प्रबंधक प्रमोद कुमार ने बताया कि शुक्रवार को सर्विस वायर बदल कर स्थायी रूप से लाइन चालू किया जायेगा. इधर, सूचना मिलने पर यूको बैंक, जोनल ऑफिस के उप अंचल प्रबंधक प्रताप पंडेय और सीनियर मैनेजर राजन भगत मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उप शाखा प्रबंधक श्री कुमार के अनुसार अगलगी घटना में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पहले चिंगारी के साथ धुआं उठने लगा. शाखा में मौजूद ग्राहक सहित कर्मचारी और अधिकारी घबरा उठे. तुरंत मुख्य द्वार को बंद किया गया. इसके बाद मेन स्विच से बिजली बंद की गयी और चिंगारी व धुआं उठना बंद हुआ.