…और प्रेमिका ने प्रेमी को दनादन जड़ दिये कई थप्पड़
भागलपुर : तुम इतने दिनों तक कहां थे. मुझसे मिलने का समय नहीं मिला. क्यों मेरे पास और कोई काम नहीं है क्या. तुम जब बोलेगी मैं मिलने आ जाऊंगा क्या. अच्छा ऐसा है. बस फिर क्या था प्रेमी युगल ने प्यार को त्याग आपस में मारपीट शुरू कर दी. तिलकामांझी स्थित एसएसपी आवास के […]
भागलपुर : तुम इतने दिनों तक कहां थे. मुझसे मिलने का समय नहीं मिला. क्यों मेरे पास और कोई काम नहीं है क्या. तुम जब बोलेगी मैं मिलने आ जाऊंगा क्या. अच्छा ऐसा है. बस फिर क्या था प्रेमी युगल ने प्यार को त्याग आपस में मारपीट शुरू कर दी. तिलकामांझी स्थित एसएसपी आवास के सामने गुरुवार को दोपहर प्रेमी युगल आपस में भिड़ गये. पहले तो कुछ देर तक दोनों में बातचीत हुई.
फिर शुरू हो गया थप्पड़ो के आदान-प्रदान का सिलसिला. प्रेमी युगल के बीच प्यार की जगह मार को देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हाे गयी. किसी ने तिलकामांझी पुलिस को खबर कर दी और पहुंच गयी पुलिस. पुलिस का कहना है कि प्रेमिका प्रियंका (बदला नाम) लालबाग की रहने वाली है जबकि प्रेमी आलोक कुमार खगड़िया का रहने वाला है और खंजरपुर में रहकर पढ़ाई करता है.
दोनों के गार्जियन को बुलाया गया, बांड भरने के बाद छोड़ा गया : प्रेमी युगल को तिलकामांझी थाना लाये जाने के बाद दोनों के गार्जियन को कॉल किया गया. लड़की के गार्जियन ने लड़के को पहचान लिया और कहा कि वह उसके घर आता-जाता है. लड़के के गार्जियन को कुछ पता नहीं था. दोनों के गार्जियन की मौजूदगी में प्रेमी युगल से बांड साइन कराया गया जिसमें लिखा गया कि आगे कभी भी इस तरह की हरकत वे नहीं करेंगे. आगे ऐसा करेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. दोनों ने बताया कि पढ़ाई के दौरान ही दोनों के बीच जान पहचान हुई.
तिलकामांझी थाना क्षेत्र में एसएसपी आवास के सामने भिड़े प्रेमी युगल
कई दिनों से नहीं मिलने पर नाराज थी प्रेमिका, अचानक प्रेमी के साथ करने लगी मारपीट
दोनों को पकड़ कर तिलकामांझी थाना की पुलिस ले गयी, गार्जियन को बुलाया गया
प्रेमिका एसएम की छात्रा है जबकि प्रेमी है बीएससी का छात्र