एक लाख कांवरिये चले बाबाधाम
सुलतानगंज : एक लाख कांवरिया गुरुवार को पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा से जल लेकर बाबाधाम को रवाना हुए. सावन शुक्ल द्वितीया को डाक बम में महिला 68 व पुरुष 4068 ने गंगा जल भर कर बाबाधाम को प्रस्थान किया. यूपी, बिहार, बंगाल, छत्तीसगढ़, नेपाल, सिक्किम के कांवरिया का अनवरत सुलतानगंज से गंगा जल भर कर बाबाधाम […]
सुलतानगंज : एक लाख कांवरिया गुरुवार को पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा से जल लेकर बाबाधाम को रवाना हुए. सावन शुक्ल द्वितीया को डाक बम में महिला 68 व पुरुष 4068 ने गंगा जल भर कर बाबाधाम को प्रस्थान किया. यूपी, बिहार, बंगाल, छत्तीसगढ़, नेपाल, सिक्किम के कांवरिया का अनवरत सुलतानगंज से गंगा जल भर कर बाबाधाम जाने का सिलसिला लगा है. तीसरी सोमवारी पर जलार्पण को लेकर गुरुवार देर शाम से कांवरियों का जत्था अजगैवीनगरी में जुटने लगा है.
जबकि नागपंचमी रविवार को है. कांवरियों का जत्था गुरुवार को गंगा जल भर कर जलार्पण के लिए देवघर को रवाना हुए. गंगा के जलस्तर में वृद्धि के बाद प्रशासन पूरी सख्ती के साथ कांवरियों की सुविधा के लिए तत्पर दिख रही है. कड़ी धूप के बाद सड़क पर नगर परिषद द्वारा पानी के टैंकर से छिड़काव किया जा रहा है. कांवरियों का अनवरत रैला सुलतानगंज से बाबाधाम के लिए जा रहा है.