profilePicture

डीआरएम ने की कोल डंप की जांच, दिये निर्देश

पीरपैंती : मालदा डिवीजन के डीआरएम मोहित कुमार सिन्हा व सीओ एमएस गलहोत ने भागलपुर जाने के दौरान पीरपैंती कोल डंप का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने रेलवे ट्रैक, ड्रेनेज सिस्टम तथा सिग्नल व्यवस्था की जांच की. उन्होंने स्थानीय स्टेशन प्रबंधक ए कुमार एवं साथ चल रहे विभागीय अधिकारियों को ट्रैक पर गिरे काेयला तथा ड्रेन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2016 2:47 AM

पीरपैंती : मालदा डिवीजन के डीआरएम मोहित कुमार सिन्हा व सीओ एमएस गलहोत ने भागलपुर जाने के दौरान पीरपैंती कोल डंप का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने रेलवे ट्रैक, ड्रेनेज सिस्टम तथा सिग्नल व्यवस्था की जांच की. उन्होंने स्थानीय स्टेशन प्रबंधक ए कुमार एवं साथ चल रहे विभागीय अधिकारियों को ट्रैक पर गिरे काेयला तथा ड्रेन को साफ कराने का निर्देश दिया.

कांटा के पास अतिक्रमित कर बनाए गए निर्माण को हटाने का निर्देश आरपीएफ का दिया. वरीय डीओएम, वरीय डीइएम आदि सहित कई शाखा के अधिकारी भी साथ थे. पीरपैंती स्टेशन पर स्थानीय नागरिक समस्याओं की सूची लेकर डीआरएम का इंतजार करते रहे, लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो पायी.

Next Article

Exit mobile version