लोकमानपुर में सांसद ने बाढ़ पीड़ितों का जाना हाल
Advertisement
अक्तूबर में होगा लोकमानपुर में पुल का शिलान्यास : सांसद
लोकमानपुर में सांसद ने बाढ़ पीड़ितों का जाना हाल खरीक : भागलपुर के सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने शनिवार को खरीक प्रखंड के कोसी पार लोकमानपुर पंचायत में बाढ़ व कटाव की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने बाढ़ पीड़ितों की समस्याएं सुनीं. उनके साथ खरीक के बीडीओ संतोष कुमार मिश्र और […]
खरीक : भागलपुर के सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने शनिवार को खरीक प्रखंड के कोसी पार लोकमानपुर पंचायत में बाढ़ व कटाव की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने बाढ़ पीड़ितों की समस्याएं सुनीं. उनके साथ खरीक के बीडीओ संतोष कुमार मिश्र और सीओ निलेश कुमार चौरसिया भी थे. ग्रामीणों ने सांसद को बताया कि लोकमानपुर पूरी पंचायत बाढ़ग्रस्त है, लेकिन प्रशासनिक स्तर से कुछ ही टोलों को बाढ़ग्रस्त माना गया है. सांसद ने साथ चल रहे बीडीओ व सीओ से कहा कि पूरी पंचायत बाढ़ग्रस्त है, तो सभी को राहत उपलब्ध करायें.
ग्रामीणों ने बिजली नहीं होने की समस्या भी रखी, तो सांसद ने कहा जल्द ही पंचायत में बिजली पहुंचेगी. इस पंचायत में सोलर पावर प्लांट की भी व्यवस्था की जायेगी. यह प्रक्रिया में है. उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि अक्तूबर में यहां बहुप्रतीक्षित योजना से पुल निर्माण का शिलान्यास कर काम शुरू करा दिया जायेगा.
लोकमानपुर में बाढ़ पीिड़तों की समस्या की जानकारी लेते सांसद बुलो मंडल.
विजय घाट के नजदीक कटाव का लिया जायजा
सांसद विजय घाट के मार्ग होते हुए लोकमानपुर पहुंचे थे. उन्होंने विजय घाट के नजदीक चल रहे कटाव का भी जायजा लिया. वहां मौजूद कर्मियों को बचाव कार्य में लापरवाही नहीं बरतने की हिदायत दी. इससे पहले सुबह में सांसद ने राघोपुर में भी कटाव का जायजा लिया. कटाव नियंत्रित देख उन्होंने संतोष जताया.
उन्होंने अभियंताओं से कहा कि बचाव कार्य में कोताही नहीं बरतें. साथ में राजद जिलाध्यक्ष डाॅ तिरूपतिनाथ यादव, युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव, सदानंद सिंह, बादो सिंह, जवाहर यादव, विवेकानंद यादव, भिखारी यादव, विजय मंडल, मो फरीद, शंभु मंडल आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement