गोली मार व गला रेत कर महिला की हत्या
भागलपुर : मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के छोटी बादरपुर स्थित बगीचे में शनिवार रात महिला की गोली मार व गला रेत कर हत्या दी गयी. हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही मधुसूदनपुर थाना प्रभारी हारून मुश्ताक पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पति के साथ […]
भागलपुर : मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के छोटी बादरपुर स्थित बगीचे में शनिवार रात महिला की गोली मार व गला रेत कर हत्या दी गयी. हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही मधुसूदनपुर थाना प्रभारी हारून मुश्ताक पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.
पति के साथ गयी थी बगीचा
थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका गुड़िया देवी (30) अपने पति संजय मंडल व बच्चों के साथ शाहजंगी नवटोलिया में घर बना कर रहती थी. गुड़िया की यह दूसरी शादी थी. पहली शादी झिकटिया में हुई थी. उसके पांच बच्चे हैं. शनिवार रात को वह पति के साथ घर के पास स्थित बगीचे में गयी थी. गांव का यह बगीचा काफी घना है. इतना घना कि कोई अनजान इसमें चला जाये तो रात में बाहर नहीं निकल सकता.
ग्रामीण बोले, दिन में एक बजे घर से निकली थी : श्री मुश्ताक ने बताया कि महिला को पीछे से गोली मारी गयी है
गोली मार व…
और उसके बाद गला रेत दिया गया है. चर्चा यह है कि महिला के साथ दुष्कर्म की कोशिश की गयी और उसकी हत्या कर दी गयी. वहीं गांव के लोगों ने बताया कि वह एक बजे घर से निकली थी. देवर को उसने घास की गठरी दी थी. उसका देवर घास लेकर घर आया था. कुछ देर बाद गोली की आवाज सुनी. घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. इस घटना की जानकारी थाना प्रभारी ने वरीय अधिकारियों को दे दी है. मामले की जांच की जा रही थी.
मधुसूदनपुर के छोटी बादरपुर की घटना
महिला का पति संजय मंडल चलाता है ठेला
शाहजंगी के नवटोलिया में अपने पति व बच्चों के साथ रहती थी