मुख्यमंत्री को बिजली संकट से करायेंगे अवगत
भागलपुर : बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति के संयोजक प्रकाश चंद्र गुप्ता व कार्यकारी संयोजक डाॅ फारूक अली ने रविवार को विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बिजली संकट पर आंदोलन जारी रहेगा. घेराव व धरना-प्रदर्शन के बाद भी अगर आपूर्ति में सुधार नहीं होता है, तो आगे भी चरणबद्ध तरीके से आंदोलन होगा. उन्होंने बताया कि […]
भागलपुर : बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति के संयोजक प्रकाश चंद्र गुप्ता व कार्यकारी संयोजक डाॅ फारूक अली ने रविवार को विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बिजली संकट पर आंदोलन जारी रहेगा. घेराव व धरना-प्रदर्शन के बाद भी अगर आपूर्ति में सुधार नहीं होता है, तो आगे भी चरणबद्ध तरीके से आंदोलन होगा.
उन्होंने बताया कि समिति का प्रतिनिधि मंडल शीघ्र ही प्रमंडलीय आयुक्त व जिलाधिकारी से मिलकर कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेगा. समिति ने प्रमंडलीय आयुक्त व जिलाधिकारी व नगर विधायक को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने बताया कि बिजली संकट की जानकारी मुख्यमंत्री को भी दी जायेगी. उन्होंने बताया कि विधायक से लंबी बातचीत में कार्रवाई का अनुरोध किया गया. विधायक ने इसे गंभीरता से लिया और कंपनी को कार्रवाई के लिए पत्र भी लिखा.