इस्माइलपुर में वज्रपात से पिता-पुत्री की मौत

नवगछिया/गोपालपुर : नवगछिया अनुमंडल के इस्माइलपुर प्रखंड के केलाबाड़ी बहियार में रविवार दोपहर आंधी-बारिश के दौरान हुए वज्रपात की चपेट में आने से विलास मंडल (40) और उसकी पुत्री निकिता कुमारी (12) की मौत हो गयी. ग्रामीणों की सूचना पर देर शाम इस्माइलपुर पुलिस केलाबाड़ी गांव पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2016 4:53 AM

नवगछिया/गोपालपुर : नवगछिया अनुमंडल के इस्माइलपुर प्रखंड के केलाबाड़ी बहियार में रविवार दोपहर आंधी-बारिश के दौरान हुए वज्रपात की चपेट में आने से विलास मंडल (40) और उसकी पुत्री निकिता कुमारी (12) की मौत हो गयी. ग्रामीणों की सूचना पर देर शाम इस्माइलपुर पुलिस केलाबाड़ी गांव पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. परिवार के सदस्य दहाड़ मार कर रो रहे हैं. विलास अपने पीछे दो पुत्री व एक पुत्र छोड़ गया है.

जानकारी के अनुसार रविवार को दिन के लगभग 11 बजे पिता व पुत्री खेत गये थे. लगभग एक बजे ग्रामीणों को जानकारी मिली कि दोनों की वज्रपात से मौत हो गयी है. ग्रामीणों ने बहियार से दोनों शव गांव लाये. इस्माइलपुर के सीओ विनोद कुमार, थानाध्यक्ष अंबिका मंडल, जिला पार्षद विपिन
कुमार मंडल, मुखिया प्रतिनिधि मनोहर मंडल ने परिजनों को सांत्वना दी. जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार को तत्काल मुआवजा देने की मांग प्रशासन से की. सीओ ने कहा कि आपदा प्रबंधन के तहत पीड़ित परिवार को मुआवजा मिलेगा.
परिवार पर टूटा दुख का पहाड़
विलास घर का अकेला कमाने वाला सदस्य था. उसकी मौत से परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है. कुछ दिन पहले ही विलास के भतीजा की मौत करंट लगने से हो गयी थी. पिता-पुत्री की मौत से परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है.

Next Article

Exit mobile version