कभी भी गंगा में समा सकता है बिंदटोली का स्कूल

गोपालपुर : प्रखंड में गंगा के जलस्तर में पिछले दो दिनों से कमी हो रही है. इसके साथ ही इस्माइलपुर से बिंदटोली तक कटाव का खतरा बढ़ गया है. बिंदटोली स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास कटाव हो रहा है, जिससे विद्यालय के गंगा में समाने का खतरा बढ़ गया है. तीन सौ मीटर के दायरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2016 6:15 AM

गोपालपुर : प्रखंड में गंगा के जलस्तर में पिछले दो दिनों से कमी हो रही है. इसके साथ ही इस्माइलपुर से बिंदटोली तक कटाव का खतरा बढ़ गया है. बिंदटोली स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास कटाव हो रहा है, जिससे विद्यालय के गंगा में समाने का खतरा बढ़ गया है. तीन सौ मीटर के दायरे में कटाव होने से पूरे बिंद टोली गांव पर भी खतरा मंडरा रहा है.

वहीं गांव के चारों ओर बाढ़ का पानी फैलने से नारकीय स्थिति उत्पन्न हो गयी है. स्पर संख्या तीन की अपस्ट्रीम में स्थित बोचाही गांव में भी चारों ओर बाढ़ का पानी फैल गया है. रुक-रुक हो रहे कटाव के कारण बोचाही गांव के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है. प्रशासन की ओर से बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण नहीं कराया गया है. इससे लोगों में काफी रोष है.

Next Article

Exit mobile version