नहीं टल रहा बिजली संकट
परेशानी. सिकंदरपुर का ट्रांसफॉर्मर जला, तातारपुर में लगी आग तमाम प्रयासों व दावों के बावजूद शहर में बिजली आपूर्ति सामान्य नहीं हो पा रही है. भरपूर बिजली मिलने के बावजूद लोगों को कुछ ही घंटे बिजली मिल पा रही है. सोमवार को भी लोकल फॉल्ट व ट्रांसफाॅर्मर में आग लगने से सिकंदरपुर व तातारपुर इलाके […]
परेशानी. सिकंदरपुर का ट्रांसफॉर्मर जला, तातारपुर में लगी आग
तमाम प्रयासों व दावों के बावजूद शहर में बिजली आपूर्ति सामान्य नहीं हो पा रही है. भरपूर बिजली मिलने के बावजूद लोगों को कुछ ही घंटे बिजली मिल पा रही है. सोमवार को भी लोकल फॉल्ट व ट्रांसफाॅर्मर में आग लगने से सिकंदरपुर व तातारपुर इलाके की बिजली आपूर्ति प्रभावित रही.
भागलपुर : सोमवार को दोपहर लगभग 11 बजे विद्यापुरम (सिकंदपुर) का ट्रांसफॉर्मर जल गया. वहीं देर रात 10 बजे तातारपुर थाने के नजदीक के ट्रांसफॉर्मर में आग लग गयी. विद्यापुरम ट्रांसफॉर्मर को लेकर शिकायत के बाद भी इसे नहीं बदला गया. जिला विधिज्ञ संघ के महासचिव संजय मोदी ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर बदलने की शिकायत दिन में की गयी थी, तो उन्होंने शाम का समय दिया. शाम में फ्रेंचाइजी कंपनी के प्रतिनिधि ने मंगलवार को दोपहर बाद ट्रांसफॉर्मर बदलने की बात कह दी. इस तरह के व्यवहार से उपभोक्ताओं में रोष व्याप्त है. उपभोक्ताओं को बिजली-पानी संकट से जूझना पड़ रहा है. तातारपुर में आग लगने के बाद से तातारपुर और आसपास का मोहल्ला अंधेरे में डूब गया है.
गोराडीह में तीन माह से ट्रांसफॉर्मर खराब, आंदोलन की चेतावनी : गोराडीह के डहरपुर में तीन माह से ट्रांसफॉर्मर खराब है. यहां के लाेग अब बरदश्त करने के मूड में नहीं है. आक्रोशित ग्रामीणों ने जन चेतना व सद्भावना मंच के बैनर तले आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
ग्रामीण धरना प्रदर्शन, पुतला दहन, सड़क जाम सहित अन्य कई तरह के क्रांतिकारी आंदोलन के लिए बाध्य हो जायेंगे. मंच के जिला संयोजक मंजर आलम ने बताया कि आंदोलन होने पर इसकी पूरी जवाबदेही बिजली कंपनी और प्रशासन की होगी. उन्होंने बताया कि इस आशय की जानकारी जिलास्तरीय सभी पदाधिकारी कमिश्नर, जिलाधिकारी, डीडीसी आदि को दी जा चुकी है. इस संबंध में फ्रेंचाइजी कंपनी के सीइओ से भी मिल कर आग्रह किया, तो उनका जवाब रहा कि कितना बिल का भुगतान किया गया है, उसे लेकर आयें तो ट्रांसफॉर्मर लगाने के बारे में सोचा जायेगा
आवंटन 80 मेगावाट, आपूर्ति 50 भी नहीं
ट्रिपिंग व ओवरलोड से त्रस्त रहे उपभोक्ता
अंदरूनी शहर की मुख्य लाइन बार-बार ट्रिप करने और पावर ट्रांसफॉर्मर ओवरलोड होने से निर्बाध बिजली की आपूर्ति नहीं हो सकी. आवंटन 80 मेगावाट होने के बावजूद 50 मेगावाट से ज्यादा बिजली की खपत नहीं हुई. ट्रिप करने से सिविल सर्जन विद्युत उपकेंद्र की बिजली कई बार ठप हुई और इसके साथ टीटीसी की लाइन भी प्रभावित हुई. यही हाल बरारी विद्युत उपकेंद्र की रही. इसके चलते सेंट्रल जेल व मायागंज विद्युत उपकेंद्र के उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा. अलीगंज विद्युत उपकेंद्र के पावर ट्रांसफॉर्मर ओवरलोड रहने से विक्रमशिला, मिरजानहाट, आकाशवाणी, पटल बाबू्, हबीबपुर व कजरैली फीडर सुबह और शाम दोनों समय में लोड शेडिंग घंटों रहा.