भागलपुर में डेंगू ने दी दस्तक, दो भरती
भागलपुर. हर साल सैकड़ों को अपनी जद में लेने वाली डेंगू की बीमारी जिले में दस्तक दे दी है. जिले का पहला मरीज जगदीशपुर से आया है. मायागंज के डेंगू वार्ड में दो मरीज सोमवार की सुबह भरती हुए. जगदीशपुर प्रखंड के कवाली चक निवासी हामिद अंसारी (18) पुत्र अलीनुद्दीन छह अगस्त को मायागंज हॉस्पिटल […]
भागलपुर. हर साल सैकड़ों को अपनी जद में लेने वाली डेंगू की बीमारी जिले में दस्तक दे दी है. जिले का पहला मरीज जगदीशपुर से आया है. मायागंज के डेंगू वार्ड में दो मरीज सोमवार की सुबह भरती हुए. जगदीशपुर प्रखंड के कवाली चक निवासी हामिद अंसारी (18) पुत्र अलीनुद्दीन छह अगस्त को मायागंज हॉस्पिटल के
भागलपुर में डेंगू ने…
डॉ भारत भूषण की यूनिट में भरती कराया गया. अस्पताल में आने से पहले हामिद ने अपना एलाइजा टेस्ट आदमपुर क्षेत्र स्थित एक पैथोलॉजी में कराया था. सोमवार की सुबह उसका एलाइजा टेस्ट में उसे डेंगू होने की पुष्टि हुई तो सोमवार की सुबह उसे मायागंज हाॅस्पिटल के डेंगू वार्ड में भरती कराया गया. झारखंड के साहेबगंज निवासी बलवीर सिंह(24) पुत्र त्रिभुवन सिंह ने बुखार, सिर दर्द होने पर उसने पांच अगस्त को मायागंज हॉस्पिटल के ओपीडी में जांच कराया. बलवीर सिंह ने बताया कि उसने साहेबगंज स्थित एक पैथोलॉजी में अपना एलाइजा टेस्ट कराया, जहां उसे डेंगू होने की पुष्टि हुई. उसे भी डेंगू वार्ड में भरती कर दिया गया.