इधर वार्ड सदस्य की पीट कर हत्या
गोगरी/पसराहा : जिले के परबत्ता प्रखंड के छोटी पसराहा गांव की वार्ड सदस्य मीणा देवी की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. भूमि विवाद को ले दोनों पक्षों में हुई मारपीट के बाद मीणा देवी व उनके पति बनारसी सिंह बुरी तरह से जख्मी हो गये. जख्मी मीणा का इलाज बेगूसराय में किया गया. लेकिन […]
गोगरी/पसराहा : जिले के परबत्ता प्रखंड के छोटी पसराहा गांव की वार्ड सदस्य मीणा देवी की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. भूमि विवाद को ले दोनों पक्षों में हुई मारपीट के बाद मीणा देवी व उनके पति बनारसी सिंह बुरी तरह से जख्मी हो गये. जख्मी मीणा का इलाज बेगूसराय में किया गया. लेकिन बुधवार को उसकी मौत हो गयी. पंचायत चुनाव 2016 में पसराहा पंचायत के वार्ड नंबर तीन से मीणा देवी वार्ड सदस्य के रूप में निर्वाचित हुईं थी.
इधर वार्ड सदस्य…
चापाकल गाड़ने को लेकर हुआ विवाद : मीणा देवी का जमीनी विवाद मोहल्ले के ही राजेन्द्र सिंह से करीब दो वर्षों से चला आ रहा था. विवाद चापाकल गाड़ने को लेकर ज्यादा बढ़ गया जिसमें मारपीट होने लगी. राजेन्द्र सिंह और उनके सहयोगी ने वार्ड सदस्य मीणा की जमकर पिटाई कर दी. मीणा देवी की हालत गंभीर हो गयी और बाद में परिजनों के द्वारा दोनों को गोगरी रेफरल अस्पताल ले जाया गया. जहां प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बेगुसराय रेफर कर दिया गया. वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.
पसराहा के थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा िक मारपीट हुई थी. घायल के बयान पर राजेन्द्र सिंह और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा.
छोटी पसराहा गांव की घटना
थानाध्यक्ष प्रमाण पत्र देंगे, क्षेत्र में नहीं हो रही गांजा, भांग व अफीम की खेती