राष्ट्रीय युवा आयोग के पुनर्गठन का कोई प्रस्ताव नहीं : विजय गोयल
संसद में सांसद बुलो मंडल द्वारा पूछे गये सवाल पर युवा कार्यक्रम व खेल राज्य मंत्री ने दिया जबाब भागलपुर : युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह भागलपुर सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने लोकसभा में राष्ट्रीय युवा गठन को लेकर मामला उठाया. सांसद श्री मंडल ने पूछा कि क्या राष्ट्रीय युवा आयोग का […]
संसद में सांसद बुलो मंडल द्वारा पूछे गये सवाल पर युवा कार्यक्रम व खेल राज्य मंत्री ने दिया जबाब
भागलपुर : युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह भागलपुर सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने लोकसभा में राष्ट्रीय युवा गठन को लेकर मामला उठाया. सांसद श्री मंडल ने पूछा कि क्या राष्ट्रीय युवा आयोग का गठन केंद्र सरकार ने लिया था. यदि हां तो इस आयोग को भंग किये जाने का कारण क्या था. क्या सरकार इस आयोग के पुनर्गठन का विचार है.
यदि हां तो इस बारे में रिपोर्ट क्या है. इस पर मंत्री श्री गोयल ने कहा कि हां केंद्र सरकार ने इस आयोग का गठन 15 मार्च 2002 को किया था. आयोग एक गैर सांविधिक गैर निकाय था. आयाेग का आरंभिक काल इसके गठन की तारीख से छह माह की अवधि के लिए था. जिसमें इसे सरकार को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करनी थी. चूंकि आयोग निर्धारित अवधि में में अपनी रिपोर्ट नहीं दे सका. इसलिए आयोग को 30 सितम्बर 2004 को समाप्त कर दिया गया. सरकार का राष्ट्रीय युवा आयोग के पुनर्गठन का कोई प्रस्ताव नहीं है.
युवा विरोधी है मंत्री का जवाब : अरुण यादव
युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल द्वारा लोकसभा में राष्ट्रीय युवा आयोग के गठन की मांग को उठाये जाने का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि आयोग को लेकर केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विजय गोयल का दिया गया जबाब युवा विरोधी और युवाओं में निराशाजनक पैदा करने वाला है. इसकी युवा राजद निंदा करता है. श्री यादव ने मांग की कि पुनः राष्ट्रीय युवा आयोग का गठन किया जाये ताकि देश के युवाओं के विकास के लिए ठोस-समग्र नीति तैयार हो सके.